Apple iPhone 12 mini का प्रोडक्शन कमजोर मांग के चलते बंद हो सकता है। इसके संकेत मिल रहे हैं। सप्लाई चेन एनालिस्ट की मानें तो Apple इस स्मार्टफोन का प्रोडक्शन कमजोर मांग के कारण बंद कर सकता है। आईफोन 12 सीरीज का मिनी वर्जन iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के साथ पिछले साल लॉन्च हुआ था। एप्पल ने इस स्मार्टफोन को कॉम्पैक्ट डिवाइस चाहने वालों के लिए लॉन्च किया था, जिन्हें एक फ्लैगशिप एक्सपीरियंस दिया जा सके। Also Read - Flipkart Sale में Apple iPhone पर 26 हजार रुपये से ज्यादा का Discount
Apple iPhone 12 Mini पर क्यों मंडरा रहा खतरा
हालांकि, ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्टफोन को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला। जेपी मॉर्गन सप्लाई चेन एनालिस्ट William Yang ने इन्वेस्टर्स को एक नोट में बताया है कि Apple iPhone 12 Mini का प्रोडक्शन इस साल की दूसरी तिमाही में रोका जा सकता है। वहीं AppleInside की रिपोर्ट में बताया गया है कि डिस्कंटीन्यू करने का मतलब ये नहीं है कि यह स्मार्टफोन मार्केट से बाहर हो जाएगा। Also Read - Apple iPhone 11 से लेकर Redmi Note 9 Pro तक, इन स्मार्टफोन्स की 2020 में रही धूम
कंपनी ने इसकी प्रोडक्शन में कटौती की है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी को iPhone 12 के प्रोडक्शन में 90 लाख यूनिट्स तक की कमी, जबकि iPhone 12 Pro और iPhone 11 के प्रोडक्शन में क्रमशः 20 लाख और 80 लाख की ग्रोथ का अनुमान है। पिछले महीने Consumer Intelligence Research Partners (CIRP) ने बताया था कि अक्टूबर और नवंबर महीने में सिर्फ 6 फीसदी आईफोन खरीदारों को ही iPhone 12 mini पसंद आया था। Also Read - Top selling smartphone in the world: Apple का दबदबा, Samsung और Xiaomi के ये स्मार्टफोन टॉप-10 में शामिल
वहीं एप्पल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने बताया था कि आईफोन 12 मिनी के साथ ही आईफोन 12 को भी अनुमान के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला है। आईफोन 12 मिनी को ब्रांड के छोटे फोन्स चाहने वाले यूजर्स के लिए लॉन्च किया था। इसमें छोटे डिस्प्ले और छोटी बैटरी के साथ आईफोन 12 के जैसे ही फीचर्स मिलते हैं। यह फोन 5.4-inch के डिस्प्ले के साथ आता है।
नए फोन पर Apple कर रहा काम
हाल में आई कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल iPhone SE 3 या iPhone SE 2021 को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी का एक किफायती स्मार्टफोन होगा, जो अगले साल तक लॉन्च हो सकता है। यह लो-कॉस्ट स्मार्टफोन आईफोन 11 पर आधारित होगा। हाल में आई कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो डिवाइस में पंच होल डिस्प्ले और सिंगल रियर कैमरा मिल सकता है।