Apple iPhone 12 सीरीज भले ही देर से लॉन्च हुई हो, लेकिन साल 2020 लाइनअप को यूजर्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। iPhone 12 लाइनअप की सेल जबरदस्त रही है। हालांकि कंपनी को इस लाइनअप के एक प्रोडक्ट ने ‘निराश’ किया है। iPhone 12 Mini के सेल्स आंकड़े ऐसा ही दिखाते हैं। CIRP रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर से नवंबर महीने में नए आईफोन की बिक्री के बीच आईफोन 12 लाइनअप ने 76 फीसदी की सेल दर्ज की है। Also Read - iPhone 12 5G बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, Apple का टॉप-10 में दबदबा
पूरे लाइनअप में 6.1 Inch वाले iPhone 12 के बेस मॉडल की बिक्री सबसे ज्यादा रही है। अमेरिकी बाजार में इस वेरिएंट की सेल 27 फीसदी रही है। जबकि iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max की सेल भी 20 फीसदी के आसपास रही है। यह आंकड़े iPhone 11 सीरीज के मुकाबले ज्यादा हैं, जिनकी लॉन्चिंग के बाद सेल 69 फीसदी थी। Also Read - Flipkart Sale में 9901 रुपये तक सस्ते में खरीदें Apple iPhones, मिल रही शानदार डील
Apple iPhone 12 सीरीज में सबसे कम बिक रहा यह मॉडल
आसान भाषा में कहें तो Apple का आईफोन 12 लाइनअप अमेरिकी बाजार में अभी तक का सबसे सफल लाइनअप (शुरुआती सेल्स में) रहा है, लेकिन जबरदस्त मार्केट परफॉर्मेंस के बाद भी इस लाइनअप के एक प्रोडक्ट ने कंपनी को निराश किया है। Consumer Intelligence Research Partners की रिपोर्ट के मुताबिक 5.4-inch स्क्रीन साइज वाले Apple iPhone 12 mini की सेल कंपनी की एक्सपेक्टेशन के मुताबिक नहीं रही है। Also Read - 12MP रियर और 12MP फ्रंट कैमरे, 128GB तक स्टोरेज वाले iPhone 12 Mini को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart Sale में सिर्फ ₹2876 की EMI पर मिल रहा फोन
रिपोर्ट की मानें तो अक्टूबर से नवंबर 2020 के बीच iPhone 12 Mini की सेल महज 6 फीसदी रही है। एनालिस्ट Mike Levin के अनुसार इसका प्रमुख कारण पुराने आईफोन्स की कीमत हैं। अमेरिकी बाजार में आईफोन एक्सआर 499 डॉलर की कीमत में मिल रहा है, जबकि आईफोन 11 की कीमत 599 डॉलर है, जो कंज्यूमर्स को आईफोन 12 मिनी के मुकाबले ज्यादा आकर्षित कर रही है।
हाल में ही 5G स्मार्टफोन की सेल को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक iPhone 12 वर्ल्ड का बेस्ट सेलिंग 5G स्मार्टफोन रहा है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 12 Pro मॉडल दूसरा बेस्ट सेलिंग 5G स्मार्टफोन रहा है। एप्पल ने इस बार स्मार्टफोन को देर से लॉन्च किया है, इसके बाद भी इन्हें बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।