एप्पल की अपकमिंग Apple iPhone 12 सीरीज को लेकर नई नई लीक रिपोर्ट सामने आती हैं। अब Apple की नई iPhone सीरीज को लेकर सामने आई नई जानकारी इसके लॉन्च को लेकर है। एप्पल की अपकमिंग iPhone 12 सीरीज 8 सितंबर को लॉन्च हो सकती है। बता दें कि पिछले साल एप्पल ने 10 सितंबर मंगलवार को नए iPhone 11 सीरीज को लॉन्च किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी मंगलवार 8 सितंबर 2020 को नए iPhone 12 सीरीज लॉन्च कर सकती है। Also Read - Apple iPhone 11 से लेकर Redmi Note 9 Pro तक, इन स्मार्टफोन्स की 2020 में रही धूम
Apple iPhone 12 सीरीज के लॉन्च को लेकर यह जानकारी लीकस्टर iHacktu Pro (@iHacktu) ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर की है। Apple iPhone 12 सीरीज के साथ Apple Watch Series 6 को भी कंपनी 8 सितंबर को लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी Apple iPad Pro, Apple AR Glass AR glasses, और नए MacBooks को इन-हाउस Apple चिपसेट के साथ कंपनी के दूसरे इवेंट में लॉन्च करेगी। एप्पल का यह दूसरा इवेंट 27 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। Also Read - Top selling smartphone in the world: Apple का दबदबा, Samsung और Xiaomi के ये स्मार्टफोन टॉप-10 में शामिल
Apple iPhone 12 के सभी मॉडल के स्क्रीन साइज, चिपसेट, क्वार्ड रियर कैमरा और नॉच की डिटेल सामने आ चुकी हैं। Also Read - Apple Foldable Phone में मिलेगी iPad Mini जैसी बड़ी स्क्रीन, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Apple iPhone 12
Apple iPhone 12 में कंपनी ने 5.4-इंच की OLED Super Retina डिस्प्ले दी है। यह फोन 4GB RAM, 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह आईफोन Apple A14 चिपसेट, 5G स्पोर्ट और दो बैक कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Apple iPhone 12 के 128GB और 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 649 डॉलर (करीब 49,200 रुपये) और 749 डॉलर (करीब 56,800 रुपये) हो सकती है।
Apple iPhone 12 Max
iPhone 12 Max में कई सारे फीचर्स iPhone 12 की तरह ही होंगे। इसकी डिस्प्ले कुछ बड़ी 6.1-इंच OLED Super Retina डिस्प्ले दी है। Apple iPhone 12 Max को भी 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। जिनकी कीमत क्रमशः 749 डॉलर (करीब 56,800 रुपये) और 849 डॉलर (करीब 64,400 रुपये) हो सकती है।
Apple iPhone 12 Pro
Apple iPhone 12 Pro की डिस्प्ले का साइज iPhone 12 Pro के जितना ही 6.1-इंच होगा। यह डिस्प्ले Samsung की OLED Super Retina XDR डिस्प्ले होगी जो की 10-bit कलर डेप्थ सपोर्ट के साथ आएगी। चिपसेट की बात करें तो यह Apple A14 चिपसेट, 6GB RAM, 128GB/256GB/512GB स्टोरेज, स्टेनलेस स्टील बॉडी, 5G स्पोर्ट, ट्रिपल रियर कैमरा + LiDAR के साथ पेश किया जा सकता है। Apple iPhone 12 Pro के 128GB, 256GB और 512GB मॉडल की कीमत 999 डॉलर (करीब 75,700 रुपये), 1,099 डॉलर (करीब 83,300 रुपये) और $1,299 (करीब 98,500 रुपये) हो सकती है।
Apple iPhone 12 Pro Max
Apple iPhone 12 लाइनअप का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Apple iPhone 12 Pro Max होगा। iPhone 12 Pro Max के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी डिस्प्ले 6.7-इंच Samsung OLED Super Retina XDR डिस्प्ले होगी जो 10-bit कलर डेप्थ के साथ आएगी। Apple iPhone 12 Pro Max को 6GB RAM, 128GB/256GB/512GB स्टोरेज के साथ, स्टेनलेस स्टील बॉडी, 5G सपोर्ट और ट्रिपल कैमरा + LiDAR के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Apple iPhone 12 Pro Max के 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,099 डॉलर (करीब 83,300 रुपये), 1,199 (करीब 90,900 रुपये) और 1,399 डॉलर (करीब 1,06,000 रुपये) हो सकती है।