Apple ने पिछले महीने अपने मोस्ट एंटिसिपेटेड iPhone 12 सीरीज को लॉन्च किया है। ये कंपनी का पहला iPhone सीरीज है जो 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आता है। Apple iPhone 12 सीरीज में यूजर्स को 5G और 4G नेटवर्क सिग्नल में दिक्कत आ रहे हैं। कई यूजर्स ने अपनी शिकायतों को Apple सपोर्ट के ऑनलाइन कम्युनिटी पेज पर पोस्ट किया है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale 2021: सस्ते में iPhone 11 खरीदने का शानदार मौका, Flipkart सेल में जबरदस्त ऑफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स के iPhone 12 में मोबाइल नेटवर्क सिग्नल बार गायब हो रहे हैं। यूजर्स को “Your iPhone is not Activated” मैसेज रिसीव हो रहा है। यूजर्स को ये दिक्कत 4G LTE और 5G दोनों नेटवर्क के साथ हो रहे हैं। यूजर्स को अपने मोबाइल को एयरप्लेन मोड में ले जाना पड़ रहा है और दोबारा नेटवर्क को रिस्टोर करना पड़ रहा है। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
नेटवर्क सिग्नल हो रहे हैं गायब
कई यूजर्स ने ये भी रिपोर्ट किए हैं कि उनको मोबाइल से सिम कार्ड को रिमूव करके दोबारा इंसर्ट करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने अपनी इस परेशानी को Reddit पर भी शेयर की है। यूजर्स के नेटवर्क सिग्नल कई बार चले जाते हैं और दोबारा नेटवर्क रिस्टोर करना पड़ता है। Also Read - PUBG Mobile Unban! भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ेगा पछताना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple iPhone 12 सीरीज में आए इस बग से सबसे ज्यादा AT&T और Verizon नेटवर्क यूजर्स को सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स के मोबाइल से नेटवर्क सिग्नल अपने आप गायब हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के यूजर ने भी ये शिकायत की है। उनको Vodafone के नेटवर्क में इस तरह की दिक्कत आ रही है।
पहले भी iPhone 12 मॉडल्स के साथ यूजर्स को दिक्कतें आ रहीं थी। नवंबर में यूजर्स को डिस्प्ले को लेकर दिक्कतें सामने आईं थी, जिसमें यूजर्स के डिस्प्ले ग्रीन और ग्रे कलर में ग्लो करने लगते थे। Apple ने बाद में स्टेटमेंट देकर कहा था कि ये दिक्कत सभी मॉडल्स के साथ नहीं थी, कुछ यूनिट्स में ये दिक्क्तें आ रहीं थी। कंपनी ने इसके लिए यूजर्स को लगातार अपने iPhone को अपडेट करने की सलाह दी है।