Apple iPhone 13 Series की लॉन्च डेट रिवील हुई है। एक Apple इन्साइडर ने अगले iPhone सीरीज के सितंबर में पेश होने की बात कही है। सामने आई रिपोर्ट और Apple एनलिस्ट के प्रेडिक्शन पर नजर डालें तो इस बार नए सीरीज का डिजाइन भी काफी हद तक पिछली सीरीज की तरह ही हो सकती है। Also Read - iPhone 13, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 mini के डिजाइन लीक, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स
MacRumours ने Apple के सप्लाई चेन के हवाले से iPhone 13 सीरीज के फ्रंट पैनल के डिजाइन को ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में एनालिस्ट Dan Ives ने लिखा, ‘हमें iPhone 13 बिल्ड्स के सप्लाई चेन से जानकारी मिली है, नया iPhone सितंबर के आखिर में आ सकता है।’ सटीक टाइमलाइन की बात करें तो इस सीरीज को सितंबर के तीसरे सप्ताह में पेश किया जा सकता है या फिर अक्टूबर के पहले सप्ताह तक इसे लॉन्च किया जाएगा। Also Read - iPhone 13 Pro की खास जानकारी हुई लीक, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा और बहुत कुछ
iPhone 13 Front Glass Reveals Smaller Notch With Earpiece Relocated to Top Bezel https://t.co/3eAmyPSCq0 by @rsgnl pic.twitter.com/0xnzkYVuoS Also Read - iPhone 12 5G बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, Apple का टॉप-10 में दबदबा
— MacRumors.com (@MacRumors) March 23, 2021
कैसी होगी iPhone 13 Series?
Apple iPhone 13 Series के तीन मॉडल की स्क्रीन टीज की गई है, जिनकी साइज 5.4 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच है। ये iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max हो सकते हैं। इन तीनों मॉडल का फ्रंट पैनल iPhone 12 Series की तरह ही दिखता है। सामने आए डिजाइन में इयरपीस स्पीकर को डिस्प्ले के सबसे टॉप में देखा जा सकता है। पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से सप्लाई चेन में आई दिक्कत की वजह से iPhone 12 Series को अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। हालांकि, Apple की तरफ से अब तक नई सीरीज के बारे में कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिली है।
iPhone 12S भी हो सकता है लॉन्च!
Apple Analyst जॉन प्रॉसर की मानें तो कंपनी iPhone 12S को भी इस साल पेश कर सकती है, जो iPhone 12 सीरीज में आने वाला सबसे सस्ता वेरिएंट हो सकता है। इसका डिजाइन भी iPhone 6S की तरह ही दिया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने 2018 में iPhone XS को लॉन्च किया था, जो 2017 में लॉन्च हुए iPhone X सीरीज का सस्ता वेरिएंट था।