Apple iPhone 13 के लॉन्च में अभी काफी समय है, लेकिन इससे जुड़ी जानकारी सामने आने लगी हैं। पिछले साल की तरह ही Apple अपकमिंग सीरीज iPhone 13 के चार फोन – iPhone 13, iPhone 13 Mini. iPhone 13 Pro and iPhone 13 Pro Max लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। iPhone 13 लाइनअप को लेकर सामने आई नई जानकारी के मुताबिक Apple पहले से बेहतर कैमरा सेंसर का इस्तेमाल कर सकता है। फिलहाल यह बताया जा रहा है कि यह अपग्रेड iPhone 13 Pro में किया जा सकता है, जिसमें कंपनी अपग्रेडेट अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का यूज कर सकती है। Also Read - Flipkart sale: 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Realme 7 पर Flipkart Smartphone Carnival में तगड़ा Discount
Apple iPhone 13 लाइनअप को लेकर यह जानकारी पॉपुलर एनालिस्ट Ming Ming-Chi Kuo के हवाले से सामने आई है। माना जा रहा है कि कैमरा सेंसर को अपग्रेड करने से कैमरे की लो-लाइट परफॉर्मेंस पहले से बेहतर हो जाएगी। इसके लिए बड़े इमेज सेंसर साइज और बड़े अपर्चर (f/1.8) के चलते होगा। इसके साथ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि iPhone 13 लाइनअप का टेलीफोटो लेस को अपग्रेड किया जा सकता है। iPhone 13 के सभी मॉडल में इमेज स्टेबलाइजेशन और LiDAR स्केनर दिए जा सकते हैं। Also Read - iPhone या Android, कौन-सा फोन कब इस्तेमाल करते हैं Bill Gates?
Apple iPhone 13 लाइनअप: क्या होंगी खूबियां
iPhone 13 सीरीज को लेकर कई तरह की लीक रिपोर्ट आ रही हैं। इन रिपोर्ट्स की माने इसमें टच आईडी के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। बहुत सारे लीक रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि iPhone 13 लाइनअप से कंपनी वाइड नॉच हटा कर पंच होल डिस्प्ले दे सकती है। इसके साथ ही iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें 1TB तक की स्टोरेज ऑफर की जा सकती है। Also Read - Apple iPad mini Pro साल की दूसरी छमाही में हो सकता है लॉन्च, मिलेगी बड़ी स्क्रीन
iPhone 13 लाइनअप के चारों फोन iPhone 12 से अलग साइज में पेश किए जा सकते हैं। साइज को लेकर कंपनी सिर्फ इसकी मोटाई में बदलाव कर सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी ऐसा बैटरी साइज के लिए करेगी। ताकि नए आईफोन में पहले से बेहतर बैकअप ऑफर किया जा सके।
चिपसेट को लेकर दावा किया जा रहा है कि iPhone 13 लाइनअप को A15 Bionic चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह चिपसेट 4nm प्रोसेस पर बना हुआ है। ऐप्पल का यह चिपसेट परफॉर्मेंस और पावर इफिशिएंसी के मामले में पहले से बेहतर होगा। नए iPhone में सबसे बड़ा बदलाव वायलेस कनेक्टिविटी के मामले में देखने को मिलेगा। ऐप्पल क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon X60 5G मॉडेम को यूज करेगा। इसके साथ ही iPhone 13 लाइनअप में Wi-Fi 6E/6 का सपोर्ट मिलेगा।