एप्पल ने अपने ‘Peek Performance’ इवेंट पर नया स्पेशल एडिशन आइफोन — iPhone SE (2022) पेश किया है। यह डिवाइस पुरानी डिजाइन में नए A15 Bionic चिप के साथ आता है। यह चिपसेट एप्पल के लेटेस्ट iPhone 13 Series में भी मौजूद है। Also Read - Top Camera Phones under 50000: Samsung Galaxy S21 FE से OnePlus 9RT तक, 50 हजार से कम में ये हैं टॉप 5 कैमरा फोन्स
नए iPhone SE (2022) को अनाउन्स करते हुए एप्पल सीईओ Tim Cook ने कहा कि यह नया स्मार्टफोन उन लोगों के लिए है, जो एक कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर चाहते हैं और साथ ही उन लोगों के लिए भी जो पहली बार आईफोन एक्सपीरियंस करना चाहते हैं। आइए इस डिवाइस के बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Super Fast Phones under Rs 30000: वनप्लस से एप्पल तक, ये फोन्स 30 हजार रुपये में देते हैं सुपर फास्ट परफॉर्मेंस
Apple iPhone SE (2022) कीमत और सेल
Apple iPhone SE (2022) की कीमत 429 डॉलर है, जो लगभग 33,000 रुपये बनते हैं। यह कंपनी के पिछले स्पेशल एडिशन आईफोन से थोड़ा महंगा है। Also Read - Apple iPhone SE (2022) first sale: नए आईफोन की पहली सेल शुरू, मिलेगा 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट
भारत में यह डिवाइस 43,900 रुपये की कीमत से शुरू होगा। फोन के बेस मॉडल में 64GB स्टोरेज मिलती है। यह डिवाइस 128GB और 256GB स्टोरेज मॉडल में भी आता है।
इस डिवाइस के प्री-ऑर्डर भारत में 11 मार्च को शुरू होंगे। यह 18 मार्च से खरीद के लिए मौजूद होगा।
स्पेशल एडिशन आईफोन के स्पेसिफिकेशन्स
जहां तक स्पेसिफिकेशन्स की बात है तो Apple iPhone SE (2022) की खास हाइलाइट इसका A15 Bionic चिप है। यह कंपनी का सबसे पावरफुल चिपसेट है, जो एप्पल आईफोन 13 सीरीज में भी मौजूद है। इस प्रोसेसर के साथ एप्पल का नया डिवाइस 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा।
कंपनी का कहना है कि इस आईफोन की बैक और फ्रंट पर मौजूद ग्लास, किसी भी स्मार्टफोन में लगा हुआ सबसे मजबूत ग्लास है। फोन की बैक पर 12MP का कैमरा है, जो नए चिपसेट की मदद से Deep Fusion, Smart HDR 4 और फोटो स्टाइल सपोर्ट करेगा। एप्पल का कहना है कि यह नया डिवाइस बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी भी ऑफर करेगा।
iPhone SE (2022) बॉक्स से निकलते ही iOS 15 पर काम करेगा, जिसके साथ इस डिवाइस को फोकस मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन में Touch ID और IP67 रेटिंग भी है। यह डिवाइस Red, Black और White कलर ऑप्शन्स में मिलेगा।
You Might be Interested
21499
Buy Now