Apple आज अपना ‘Show Time’ इवेंट आयोजित कर रहा है। यह इवेंट California के Cupertino में एप्पल के Steve Jobs थिएटर में आयोजित किया गया है। खबर है कि इस इवेंट में कंपनी अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस को लॉन्च करेगी। इवेंट भारतीय समय अनुसार रात 10:30 बजे से शुरू होगा और आप इसे यहां ऑनलाइन भी देख सकते हैं। मजेदार बात यह है कि एप्पल ने अपना लाइव स्ट्रीम अभी से शुरू कर दिया है। हालांकि थिएटर फिलहाल खाली है, लेकिन आप थिएटर की स्क्रीन पर वीडियो चलती देख सकते हैं।
इवेंट में एप्पल अपनी सब्सक्रिप्शन बेस्ड TV और वीडियो सर्विस को लॉन्च करेगा, जो अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसी OTT सर्विस को टक्कर देगी। आपको बता दें कि कंपनी ने वीडियो सर्विस के लिए हॉलिवुड पर 2 बिलियन (लगभग 14,000 करोड़ रुपये) का इनवेस्टमेंट किया है। यह इनवेस्टमेंट कंपनी ने खुद का कंटेंट बनाने के लिए किया है।
इससे पहले आई CNBC की एक रिपोर्ट के बताया गया था कि एप्पल कस्टमर को अपने डिजिटल स्ट्रीमिंग प्रॉडक्ट्स पर यह सर्विस देगा और इसके अलावा आप उसकी iOS TV एप्लिकेशन में भी कंटेंट को देख पाएंगे। इसके अलावा खबर है कि Lions Gate’s Starz, CBS और Viacom भी नए प्लेटफॉर्म पर अपनी सब्सक्रिप्शन स्ट्रीमिंग सर्विस को देंगे।