यूनिकोड कंसोर्टियम ने हाल ही में यूनिकोड स्टैंडर्ड के वर्जन 10.0 को जारी किया था, जो आने वाले समय में एप्पल, गूगल, सैमसंग और विंडोज जैसे बड़े वेंडर्स द्वारा अपनाया जा सकता है। वहीं, अब एप्पल ने कुछ नए इमोजी को शेयर किया है और जल्द ही इसे एप्पल के नए डिवाइस में पेश किया जाएगा। वर्ल्ड इमोजी डे पर एप्पल ने iTunes मूवीज में कुछ बदलाव किया है, साथ ही नए इमोजी पेश किए हैं। Also Read - WhatsApp की सर्विस इन पुराने आईफोन्स में होने वाली है बंद, तुरंत कर लें अपडेट
Also Read - Top Most Used Emojis in World: ये है सबसे ज्यादा यूज होने वाली इमोजी, Heart Emoji को भी छोड़ा पीछेबता दें कि 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है। इस मौके पर एप्पल ने कुछ नए इमोजी पेश किए हैं। जिसका मतलब यह है कि अब एप्पल यूजर्स अपने दोस्तों के बीच नए इमोजी के जरिए अपनी भावनाएं रख पाएंगे। Also Read - WhatsApp चैटिंग को और भी ज्यादा मजेदार बनाएगा नया फीचर, मिलेंगे 6 रिएक्शन इमोजी
सोमवार को दर्जनों नए कैरेक्टर्स रिलीज किए गए। इसमें सैंडविच, एक कोकोनट और एक माइंड ब्लोन फेस शामिल है। इसके अलावा इसमें ब्रेस्टफिडिंग मॉम और हेडस्कार्फ पहनी हुई महिला का भी इमोजी भी पेश किया गया है। पेश किए गए नए इमोजी की लिस्ट में इस बार नए एनिमल्स जैसे टी-रेक्स और जेब्रा को भी शामिल किया गया है।
इसे भी देखें: LG V30 स्मार्टफोन के डिजाइन को लेकर हुआ खुलासा
हाल ही में यूनिकोड 10.0 वर्जन में 56 नए इमोजी, 8,518 करैक्टर और चार नई स्क्रिप्ट्स को शामिल करने की संभावना है। यूनिकोड स्टेंडर्ड में अब दो डायनासोर, बिटकॉइन सिंबल और लंबे समय से प्रतीक्षित Colbert इमोजी शामिल कर लिया गया है। अन्य इमोजियों में स्टार स्टक, वुमन विथ हेडस्कार्फ, बार्डेड मैन, पाल्म्स अप टुगेदर, जॉम्बी, वैम्पायर, जेब्रा और भी अधिक शामिल हैं। नए इमोजी के लिए यूनिकोड 10.0 वर्जन में अब बिटकोइन के लिए सपोर्ट को एड किया गया है, जो कि दो वर्टीकल लाइन के साथ कैपिटल लेटर B की तरह दिखता है। आप यहां नए इमोजी की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।
इसे भी देखें: भारत में एप्पल का App Accelerator program लॉन्च के 3 महीने बाद हो रहा मजबूत
एंड्राइड ‘O’ के पहले बीटा में गूगल ने अपने नए इमोजी सपोर्ट का खुलासा किया और ट्विटर ने यूनिकोड 10 बीटा अवधि के दौरान सपोर्ट को जोड़ा है। वहीं, ट्विटर ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक विशेष नीली छतरी वाली इमोजी भी जारी की है। यह छतरी इमोजी 16 जून से लाइव होगा और 31 अगस्त तक सक्रिय रहेगा।
इसे भी देखें: कोडक ’68M’ पोर्टेबल स्पीकर हुआ लॉन्च, कीमत 3,290 रुपए
Read In English: World Emoji Day: Apple celebrates emojis by previewing iOS 11 emoticons