एप्पल ने क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित किए गए Gather Round इवेंट में अपनी फोर्थ जनरेशन एप्पल वॉच को पेश किया है। नई एप्पल वॉच सीरीज 4 के साथ पहली बार कंपनी ने वियरेबल लाइनअप के अंदर बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी के मुताबिक एप्पल वॉच दुनिया की नंबर-1 स्मार्ट वॉच है। Also Read - दिव्यांग जन के लिए Apple ने पेश किए नए iPhone फीचर्स, जानें क्या होगा खास
कीमत और उपलब्धता
एप्पल वॉच सीरीज के लिए 14 सितंबर से प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, इसकी सेल 21 सितंबर से शुरू हो जाएगी। यह Silver, Gold और Space Grey कलर ऑप्शन में आएगी। इसके साथ ही Apple Watch Series 4 की शुरुआती कीमत $399 है। वहीं, इसके हाई-एंड वेरिएंट की कीमत $499 है। Also Read - Apple iPhone के लिए iOS 15.5 हुआ रोल आउट, मिलेंगे कई नए फीचर्स
एप्पल वॉच सीरीज 3 की कीमत घटाई
एप्पल ने watchOS 5 की घोषणा भी की है। कंपनी इसे 17 सितंबर से पेश करेगी। वहीं, इवेंट में एप्पल वॉच सीरीज 3 की कीमत में कटौती की घोषणा की गई है। इस इवेंट के बाद आप इसे $279 में खरीद पाएंगे। Also Read - Apple के फोल्डेबल डिवाइस में हो सकती है E ink स्क्रीन, सेकंड डिस्प्ले का करेगी काम
एप्पल वॉच सीरीज 4 के साथ कंपनी ने इसके परफॉर्मेंस, डिजाइन और फंक्शनलिटी में बदलाव किए हैं। वॉच सीरीज 4 में इस बार एज टू एज डिस्प्ले है जो कि पहले की वॉच के मुकाबले 30 फीसदी बड़ा है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें यूजर इंटरफेस को भी बदला है।
एप्पल वॉच सीरीज 4 में 64 बिट ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें फॉल डिटेक्शन फीचर और एसओएस मौजूद है। वहीं, कंपनी ने वॉच में ऑप्टिकल हार्ट सेंसर को पहले से काफी बेहतर किया है। एप्पल ने नई वॉच सीरीज 4 के साथ हेल्थ फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देने की पूरी कोशिश की है।
इसके अलावा इस एप्पल वॉच में इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें दिया जाने वाला ECG फीचर काफी दिलचस्प है। इसकी मदद से आप हार्ट कंडीशन को चेक कर सकेंगे। एप्पल वॉच में दी गई बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 18 घंटे का बैकअप देगी।