Asus ROG Phone 5 Series बुधवार को भारत में लॉन्च हो गई। इस सीरीज में कंपनी तीन मॉडल- ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate लेकर आई है। इनमें Ultimate मॉडल लिमिटेड एडिशन है। आसुस का यह गेमिंग फोन Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर, 18GB तक RAM और 6000mAh बैटरी जैसी खूबियों के साथ आता है। आइए आपको Asus ROG Phone 5 की कीमत और खूबियों के बारे डिटेल में बताते हैं। Also Read - Top 5 Smartphone Under 10000: 4GB RAM, 13MP कैमरे और 6000mAh तक की बैटरी वाले ये 5 स्मार्टफोन Flipkart से खरीद सकते हैं आप
Asus ROG Phone 5 Series price in india
ROG Phone 5 के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये, जबकि 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 57,999 रुपये है। ROG Phone 5 Pro का दाम 69,999 रुपये और ROG Phone 5 Ultimate (Limited) की कीमत 79,999 रुपये है।Asus ROG Phone 5 Series को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन की सेल 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Also Read - Poco M2 Reloaded आज होगा लॉन्च, कम कीमत में मिल सकते हैं धांसू फीचर्स
Asus ROG Phone 5 Specifications
ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। तीनों फोन्स में बड़ा अंतर इनके RAM और स्टोरेज में है। Asus ROG Phone 5 सीरीज स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर है। यह गेमिंग स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित ROG UI पर काम करता है। Also Read - Realme Days Sale का ऐलान, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा आकर्षक ऑफर
ROG Phone 5 को 8GB RAM+128GB स्टोरेज और 12GB RAM+256GB स्टोरेज के साथ दो वेरियंट में पेश किया गया है। ROG Phone 5 Pro मॉडल को 16GB RAM+512GB स्टोरेज के साथ, जबकि ROG Phone 5 Ultimate (Limited) को 18GB RAM+512GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है।
आसुस के इस दमदार फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते हैं। फोन का मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड और 5MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 24MP का कैमरा है।
Asus ROG Phone 5 Series में 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ROG Phone 5 के बॉक्स में Aero case और 30W HyperCharger होंगे। वहीं, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone 5 Ultimate के बॉक्स के साथ Aeroactive Cooler 5, Aero case और 30W HyperCharger मिलेंगे।