इस साल जुलाई में असुस ने अपने स्मार्टफोन ZenFone 3 Max (ZC553KL) को एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर अपडेट किया गया था। वहीं अब सामने आई रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन नया अपडेट मिलना शुरू हुआ है। कंपनी द्वारा ZenFone 3 Max (ZC553KL) को ZenUI 4.0 अपडेट दिया जा रहा है जो कि version V14.0200.1712.347 पर उपलब्ध होगा। Also Read - Oppo A5 और F11 Pro की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत
Also Read - Samsung Galaxy M20 और Galaxy M30 आज दोपहर 12 बजे होंगे सेल के लिए उपलब्ध , जानें मिलने वाले सभी ऑफर्सअसुस की आॅफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार घोषणा की गई है कि सिस्टम में autopush को पूरा करने के लिए लगभग एक हफ्ते का समय लगेगा, इसलिए यूजर्स को थोड़ा संयम रखना होगा, यदि आपको अभी तक अपडेट नहीं मिला है तो आप मैनुअली अपडेट की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए आपको स्मार्टफोन की Setting -> About -> System Update to update manually पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा। Also Read - Vivo Y91 और Vivo Y95 की कीमत में फिर हुई कटौती, 1 हजार रुपये सस्ते हुए स्मार्टफोन
इस अपडेट के आपका स्मार्टफोन पहले से अधिक स्मार्ट और स्मूथ हो जाएगा। नया ZenUI 4.0 एक साफ-सुथरा रूप और हल्के अनुभव के साथ एक खूबसूरत स्मार्ट डिजाइन लाता है। अपडेट के बाद आपको स्मार्टफोन में एआई की मदद से फोटो को आॅर्गनाइज करना आसान होगा। खास फीचर्स के तौर पार इसमें सेफगार्ड की सुविधा दी गई है।
कंपनी पहले ही यह पुष्टि कर चुकी है कि पूरे Zenfone 3 और Zenfone 4 श्रृंखला को एंड्राइड Oreo अपडेट मिलेगा। हालांकि Zenfone 4 में Oreo अपडेट इस महीने पहुंचने की संभावना है, जबकि बाद में जल्द ही Zenfone 3 में यह अपडेट उपलब्ध होगा।
असुस ZenFone 3 Max (ZC553KL) में 5.5-इंच फुल-एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (1080×1920) पिक्सल है। इसके अलावा यह फोन 1.4गीगाहर्ट्ज ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 एसओसी पर कार्य करता है। इसमें 3जीबी LPDDR3 रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा डुअल एलइडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।