Asus ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Asus ZenFone 7 के कैमरा सेटअप को टीज किया है। आसुस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में कंपनी ZenFone 6 की तरह फ्लिप कैमरा ऑफर करेगी। Asus ने एक टीजर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन और मोटराइज्ड कैमरा मैकेनिज्म दिखाई दे रहा है। यह कैमरा मैकेनिज्म ZenFone 6 की तरह है। Also Read - CES 2021: Asus Zenbook Duo समेत लॉन्च किए स्लिम (Slim) लैपटॉप की नई रेंज
यह नया टीजर कंपनी ने Asus ZenFone 7 के लॉन्च डेट का ऐलान करने के ठीक एक दिन बाद पोस्ट किया है। Asus ZenFone 7 के साथ कंपनी इस बार एक हायरएंड मॉडल ZenFone 7 Pro को भी लॉन्च कर सकती है। Also Read - CES 2021: Asus ने तीन गेमिंग लैपटॉप किए पेश, 360Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले को करेगा सपोर्ट
Macht euch bereit!#ZenFone7 coming soon!#FlipDeineWelt pic.twitter.com/ZdwkH8sc39 Also Read - BGR Tech Excellence Awards 2020: Asus Zephyrus G14 को मिला बेस्ट गेमिंग लैपटॉप का अवॉर्ड
— ASUS Deutschland (@asusde) August 18, 2020
Asus के ऑफिशियल जर्मनी Twitter अकाउंट से पोस्ट किए टीजर वीडियो में अपकमिंग Asus ZenFone 7 की झलकिया मिलती है। इस वीडियो के मुताबिक Asus ZenFone 7 स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो इसमें पतली बैजल दी गई हैं। इसके साथ ही सेल्फी कैमरा के लिए कोई पंच होल या नॉच नहीं दिया गया है। ऐसे में यह फोन फ्लिप कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इसके कैमरा को टीज करते हुए इस टीजर वीडियो में ‘फ्लिप द वर्ल्ड’ लिखा है।
लीक हुईं स्पेसिफिकेशंस
इससे पहले Asus ने पिछले साल ZenFone 6 को लॉन्च किया था। आसुस का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन ZenFone 7 गीकबेंच साइट पर स्पॉट किया जा चुका है। खबरों की मानें तो Asus ZenFone 7 Pro स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। Qualcomm ने कंफर्म किया है कि ZenFone 7 स्मार्टफोन Snapdragon 865 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही ZenFone 7 Pro को Qualcomm Snapdragon 865+ SoC के साथ पेश किया जा सकता है।
Asus ZenFone 7 स्मार्टफोन 26 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ और स्पेसिफिकेशंस रिवील कर सकती है।