ASUS अपने पॉपुलर स्मार्टफोन लाइनअप ZenFone के छोटे वर्जन पर काम कर रहा है। इसे ASUS ZenFone 8 Mini नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, यह कई हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा, जिसमें Qualcomm Snapdragon 888 SoC और हाई-रिफ्रेश रेट स्क्रीन शामिल हैं। ASUS ZenFone 8 सीरीज में कई वेरिएंट आने की उम्मीद है। सभी वेरिएंट में काफी हद तक एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स ही देखने को मिल सकते हैं। Also Read - Asus ROG Phone 3 हुआ सस्ता, जानें इस गेमिंग स्मार्टफोन की नई कीमत
XDA Developers ने Vodka कोडनाम वाले एक Zenfone Flip को देखा है, जो ZenFone 8 का एक वेरिएंट होने की उम्मीद है। इसमें ZenFone 7 का यूनीक कैमरा मैकेनिज्म मिलेगा। दूसरी ओर, ASUS ZenFone 8 Mini के काफी स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। Also Read - 6000mAh बैटरी, 64MP कैमरा, 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज वाले गेमिंग फोन ASUS ROG Phone 5 की Sale, Flipkart पर मिलेंगे Offer
ASUS ZenFone 8 Mini में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स
XDA की रिपोर्ट के अनुसार, ASUS ZenFone 8 Mini का कोडनाम Sake है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.9 इंच FHD+ OLED स्क्रीन मिलेगी। अभी यह साफ नहीं है कि आसुस के इस फोन में रियर में कितने कैमरे मिलेंगे। हालांकि, एक 64MP Sony IMX686 सेंसर, जबकि अन्य Sony IMX663 लेंस हो सकते हैं। ZenFone 8 Mini में Picasso कोडनाम वाले ASUS ZenFone 8 से वॉटर्ड-डाउन वर्जन कैमरा सेटअप (हल्का कैमरा सेटअप) मिलने की उम्मीद है। Also Read - ASUS ZenFone 8 Mini का खास फीचर आया सामने, दमदार परफॉर्मेंस के साथ मिलेगी 30W की चार्जिंग
ASUS ZenFone 8 के कैमरा कॉन्फिगरेशन की बात करें, तो इसमें 64MP Sony IMX686 सेंसर, 12.2MP Sony IMX363 सेंसर और 8MP टेलीफोटो सेंसर शामिल होंगे। इनके साथ कैमरा सेटअप में एक चौथा सेंसर भी हो सकता है, लेकिन अभी इसके बारे में कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है।
अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स के आधार पर इस बात के संकेत मिलते हैं कि ASUS ZenFone 8 Mini और Zenfone 8 के कैमरा हार्डवेयर एक जैसे हैं। ऐसे में अगर इन दोनों स्मार्टफोन्स के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स पूरी तरह एक जैसे नहीं हुए, तब भी ये काफी हद तक एक समान होंगे।