ताइवान की कंपनी आसुस ने 5,000mAh बैटरी, ड्यूल रियर कैमरा, स्टॉर एंड्रॉइड ओएस के साथ Zenfone Max Pro M1 को लॉन्च किया था। मार्केट में इस फोन को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। अब लीक खबरों के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन के अगले वर्जन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इसे Zenfone Max Pro M2 के नाम से पेश किया जाएगा। आसुस पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुका है कि वह 11 दिसंबर को एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा। Also Read - ASUS ने VivoBook और ZenBook सीरीज के कई लैपटॉप किए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
https://twitter.com/ASUS_Indonesia/status/1063341903637147649 Also Read - ASUS ZenFone 8 Mini के स्पेसिफिकेशन्स लीक, Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ मिलेगी शानदार स्क्रीन
आसुस ने लॉन्च डेटा को लेकर एक टीजर रिलीज किया है। इसके कैप्शन में अफोर्डेबल गेमिंग स्मार्टफोन का जिक्र किया गया है। इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन का फ्रंट पैनल भी रेंडर हुआ है जिससे इसके एज टू एज और टॉप पर नॉच डिस्प्ले का पता चलता है। Also Read - 64MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, 24MP सेल्फी कैमरा और 12GB RAM वाले गेमिंग स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 3 को सस्ते में खरीदें, Flipkart पर मिल रहा बंपर Discount
लीक खबरों के मुताबिक आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम 2 को मॉडल नंबर ASUS_X01BD_1/ZB631KL के नाम से उतारा जा सकता है। इसके अलावा यह अपग्रेडेड हार्डवेयर और फीचर्स के साथ आएगा। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 SoC दिया जा सकता है, जबकि इससे पहले स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 636 SoC था।
Zenfone Max Pro M2 को 4GB/6GB रैम और 64GB / 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। फोन में 6इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल्स का होगा। स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है।
You Might be Interested
7499