टेलीकॉम स्पेस में रिलायंस जियो की एंट्री के बाद से वॉयस कॉल बिल्कुल फ्री हो गई हैं, जबकि 1GB डाटा की कीमत भी 5 रुपये से कम हो गई है। कुछ साल पहले तक आपको 250 रुपये में 1GB डाटा मिलता था, जबकि आज इसी प्लान में लगभग सभी कंपनियां अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डाटा डेली ऑफर कर रही हैं। इसके साथ SMS की सुविधा भी मिल रही है। आज हम आपको यहां मार्केट में उपलब्ध 250 रुपये से कम में सभी कंपनियों के प्लान की जानकारी दे रहे हैं। इन टेलीकॉम कंपनियों में वोडाफोन , रिलायंस जियो और एयरटेल के नाम शामिल हैं।
Reliance Jio (250 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान)
रिलायंस जियो का सस्ता प्रीपेड प्लान 98 रुपये का है, जिसमें आपको अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा 300फ्री SMS के साथ 2जीबी डाटा मिल रहा है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके अलावा 149 रुपये और 198 रुपये वाला प्लान भी है जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड SMS की सुविधा मिल रही है। इन दोनों प्लान में अंतर डाटा बेनिफिट को लेकर है। 149 रुपये वाले प्लान में डेली 1.5GB डाटा मिल रहा है। वहीं 198 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डाटा मिल रहा है। डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 64Kbps की स्पीड पर डाटा मिलेगा।
Vodafone (250 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान)
वोडाफोन 250 रुपये से कम में चार प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट, 100 free SMS डेली और अनलिमिटेड रोमिंग की सुविधा मिल रही है। इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। कंपनी 149 रुपये वाले प्लान में 2जीबी फिक्स डाटा दे रही है। वहीं 169 रुपये वाले प्लान में आपको डेली 1GB डाटा मिल रहा है। इसके बाद 199 रुपये वाले प्लान में डेली 1.5GB डाटा मिल रहा है। वहीं 209 रुपये वाले प्लान में डेली 1.6GB डाटा मिल रहा है।
Airtel (250 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान)
एयरटेल 250 रुपये से कम में तीन प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट, 100 free SMS डेली और अनलिमिटेड रोमिंग की सुविधा मिल रही है। इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। कंपनी के 169 रुपये वाले प्लान में डेली 1GB डाटा मिल रहा है। कंपनी का दूसरा प्लान 199 रुपये का है जिसमें डेली 1.5GB डाटा मिल रहा है। कंपनी का तीसरा प्लान 249 रुपये का है जिसमें डेली 2GB डाटा मिल रहा है। एयरटेल इसके अलावा 199 रुपये या इससे अधिक के प्लान में Norton Mobile Security का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है।