Black Shark 4 गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज 23 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन सीरीज में कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 720Hz टच सैम्प्लिंग रेट वाला डिस्प्ले शामिल है। अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज की तरह यह फोन भी Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ आएगा। Also Read - Tecno Spark 7P भारत में लॉन्च, मिलेगा 90Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी
कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर इस दमदार गेमिंग फोन के पोस्टर के साथ कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी रिवील किए हैं। वहीं, चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने इसके डिस्प्ले फीचर के बारे में पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में टिप्सटर ने लिखा है कि यह फोन रिकॉर्ड ब्रेकिंग 720Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। Also Read - Realme 8 5G भारत से पहले इस देश में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ये होंगे फीचर्स
Black Shark 4 सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए Black Shark 3 सीरीज की अपग्रेडेड मॉडल होगी। इस सीरीज में दो फोन- Black Shark 4 और Black Shark 4 Pro पेश किए जाएंगे। इस सीरीज के दोनों फोन Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएंगे, जिनमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कैमरा डिजाइन मिलेगा। इस सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल Qualcomm Snapdragon 870 SoC के साथ आएगा। वहीं, Black Shark 4 Pro में Qualcomm Snapdragon 888 SoC दिया जाएगा। Also Read - 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 20MP सेल्फी कैमरा, 8GB RAM और 33W फास्ट चार्जिंग वाले 5G फोन Xiaomi Mi 10T Pro पर तगड़ा Discount
इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप मिलेगा। इसका कैमरा मॉड्यूल Samsung Galaxy S10 सीरीज की तरह ही वर्टिकली अलाइंड होगा। Black Shark 4 और Black Shark 4 Pro दोनों फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। Xiaomi के CEO ली जून ने अपने Weibo पोस्ट में फोन के बटन्स टीज किए हैं। फोन पर गेम खेलने के दौरान ये मैकेनिकल बटन्स ऊपर की तरफ उठ जाते हैं।
ये दोनों गेमिंग स्मार्टफोन्स 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएंगे। साथ ही, ये Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। इस स्मार्टफोन सीरीज का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए ASUS ROG Phone 5 सीरीज से होगा।