Black Shark 5 और 5 Pro को आज ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी के इस गेमिंग स्पेशल सब-ब्रांड ब्लैक शार्क ने इस साल की शुरुआत में ही Black Shark 5 & 5 Pro को चीन में लॉन्च किया था, लेकिन आज इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। आइए हम आपको इस फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं। Also Read - Best Flagship Phones (April 2022): 16GB तक RAM से लैस सबसे पावरफुल ऐंड्रॉइड स्मार्टफोन, जो स्पीड में हैं सबसे आगे
Black Shark 5 और 5 Pro की कीमत
Black Shark 5
- 8GB + 128GB – $550 यानी करीब 42,816 रुपये है।
- 12GB + 256GB – $650 यानी करीब 50,588 रुपये है।
Black Shark 5 Pro
- 8GB + 128GB – $800 यानी करीब 62,262 रुपये है।
- 12 GB + 256GB – $900 यानी करीब 70,045 रुपये है।
- 16GB + 256GB – $1000 यानी करीब 77,828 रुपये है।
Black Shark 5 सीरीज को फिलहाल नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और यूके में लॉन्च किया गया है। इसे ब्लैक शार्क की ऑफिशियल वेबसाइट, AliExpress store और लोकल अमेजन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। Also Read - Black Shark 5 Pro गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 120W फास्ट चार्जिंग समेत मिल रहे ये धांसू स्पेसिफिकेशन
Black Shark 5 Specifications
Black Shark 5 और 5 Pro में कंपनी ने 6.67-inch FHD+ का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन (2400 x 1080 pixels) है। इसमें E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसका पीक ब्राइटनेस 1300nits, DC dimming, HDR10+ और 100% P3 कलर गैमेट है। इसके अलावा डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 720Hz है। Also Read - Black Shark 5 गेमिंग स्मार्टफोन के मुख्य फीचर हुए लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च
Black Shark में Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है वहीं, प्रो मॉडल में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। ये दोनों मॉडल LPDDR 5 RAM और UFS 3.1 storage के साथ आते हैं।
इन दोनों मॉडल्स में 4650mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W fast charging सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Joy UI 13 ओएस पर रन करता है। इसमें एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इसमें Anti-gravity डबल VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह एक गेमिंग फोन है, इसलिए इसमें बेहतर गेमिंग एक्पीरियंस के लिए मैग्नेटिक लिफ्ट-अप शोल्डर ट्रिगर भी मिल रहा है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक साइड में 108MP का Samsung S5KHM2 मेन कैमरा, 13MP का OmniVision OV13B10 अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 5MP का Samsung S5K5E9 टेलीफोटो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो के लिए इसके फ्रंट में 16MP का OmniVision OV16A1Q सेंसर दिया गया है।