Alcatel और BlackBerry ब्रांड को मैनेज करने वाली TCL ने Blackberry Key2 के न्यू स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है। MWC 2019 में बार्सिलोना में इस स्मार्टफोन के रेड कलर को देखा गया है। न्यू कलर देखने में BlackBerry Key2 LE “Atomic” रेड वेरिएंट जैसा ही है। इसके कीबोर्ड में रेड फ्रेम और रेड एसेंट्स है। BlackBerry Key2 को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। ब्लैकबेरी का QWERTY और टच फ्लैगशिप स्मार्टफोन अमेजन इंडिया समेत कई चैनलों पर बिक्री के लिए अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन को 42,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
अभी तक इस स्मार्टफोन का ब्लैक-सिल्वर कलर कॉम्बिनेशन ही शामिल था। न्यू ब्लैकबेरी ‘Red Edition’ एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होता है। यह गूगल लेंस और गूगल पे को भी सपोर्ट करता है।
Also Read - BlackBerry ब्रांड की होगी वापसी! साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर
इस स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन में न्यू Hub+ सॉफ्टवेयर है जिसमें Hub+ एप्लिकेशन बेस में एक्शन बार को जोड़ गया है। इस फोन का डिजाइन ऑरिजनल Key2 जैसा ही है, कंपनी ने सिर्फ कलर में बदलाव किया है। हालांकि कंपनी ने स्मार्टफोन की स्टोरेज को 64जीबी से बढ़ाकर 128जीबी कर दिया है। BlackBerry Key2 Red Edition नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और मिडिल ईस्ट, एशिया में आने वाले हफ्तो में $749 (लगभग 54,000 रुपये ) की कीमत में उपलब्ध होगा। इसके साथ स्पेशल एडिशन रेड ईयरफोन भी दिए जाएंगे। Also Read - BlackBerry का 5G फोन की-बोर्ड के साथ होगा लॉन्च, 'मिलेगी जबरदस्त सिक्योरिटी'
BlackBerry Key2 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
BlackBerry Key2 में स्नैपड्रैगन 660 SoC के साथ 6जीबी रैम दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4.5-inch डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1620×1080 पिक्सल्स का है। स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेश्यो 3:2 है। फोन में 3,500mAh बैटरी है और यह क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में 12मेगापिक्सल का दो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स आता है। Also Read - Non Chinese smartphone company India: भारत मार्केट में मौजूद नॉन चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियांं