गूगल ने 21 अगस्त को न्यूयॉर्क में आखिरकार एंड्राइड Oreo से पर्दा उठा दिया है। वहीं, ब्लैकबेरी ने पुष्टि की है कि हाल ही में लॉन्च हुए ब्लैकबेरी KEYone को एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट मिलेगा, जैसे ही यह स्मार्टफोन के लिए बिल्ड हो जाएगा। साथ ही इस खबर से ब्लैकबेरी KEYone स्मार्टफोन के यूजर्स खुश होंगे, क्योंकि KEYone को लेटेस्ट एंड्राइड OS मिलेगा।
CrackBerry के मुताबिक, कंपनी के प्रतिनिधियों ने पुष्टि की है कि एंड्राइड Oreo अपडेट ब्लैकबेरी KEYone स्मार्टफोन के लिए रोलआउट किया जाएगा। हालांकि, ब्लैकबेरी ने दुनिया भर में KEYone स्मार्टफोन्स में एंड्राइड Oreo को कब अपग्रेड करेगा इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी है। इसे भी देखें: Samsung Galaxy Note 8 आज हो सकता है लॉन्च
एंड्राइड Oreo-बेस्ड ब्लैकबेरी KEYone आपके बैकग्राउंड एप एक्टिविटी को कंट्रोल करता है, जिससे बैटरी को सेव करने में मदद मिलेगा और साथ ही ऑटोफिल फीचर आपके पसंदीदा एप पर आपके ऑथेंटिकेशन डिटेल्स को याद रखेगा। एंड्राइड Oreo अडाप्टिव आइकन के साथ 60 नए इमोजी, नोटिफिकेशन डॉट्स, मल्टीटास्किंग के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड, कंसोलिडेटेड सेटिंग्स मेनू, जैसे कई फीचर को हॉस्ट करेगा। इसे भी देखें: आज दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया पर पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है Nokia 6 स्मार्टफोन
ब्लैकबेरी KEYone के स्पेसिफिकेशन और फीचर
ब्लैकबेरी KEYone स्मार्टफोन में 4.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन (1080×1620) पिक्सल है। फोन में क्वर्टी कीबोर्ड दिया गया है जिसका उपयोग फास्ट टाइपिंग और शॉटकर्ट के लिए किया जा सकता है। साथ ही कीबोर्ड में स्क्रॉलिंग भी आसानी से की जा सकती है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर कार्य करता है। ब्लैकबेरी KEYone स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से इस स्मार्टफोन में 2टीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसे भी देखें: स्पेक्ट्रम नीलामी पर सलाह परिपत्र इस सप्ताह जारी कर सकता है ट्राई
फोटोग्राफी के लिए ब्लैकबेरी KEYone स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। यह ब्लैकबेरी द्वारा भारत में लॉन्च होने वाले पहला स्मार्टफोन है जिसमें डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ब्लैकबेरी KEYone में यूएसबी टाइप सी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,505एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसमें क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट उपलब्ध है।
Also Read In English: BlackBerry KEYone to receive Android 8.0 Oreo update: Report
You Might be Interested
39990
Buy Now