सरकारी कंपनी BNSL ने अपना लेटेस्ट प्रीपेड STV (स्पेशल टैरिफ वाउचर) प्लान लॉन्च किया है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 241 रुपये है। इस प्लान में आपको डेली 2.5GB डाटा मिल रहा है और इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। यह एक स्पेशल टैरिफ वाउचर है जिसमें आपको कॉलिंग और SMS बेनिफिट नहीं मिलेगा।
यह प्लान उन लोगों के लिए जो अधिक डाटा खर्च करते हैं। BSNL ने पिछले कुछ महीनों में अपने काफी प्रीपेड प्लान को इंप्रूव किया है। BSNL के मुकाबले रिलायंस जियो के 28 दिनों वाले वैलिडिटी प्लान की कीमत 198 रुपये है।
इस प्लान में आपको डेली 2जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा आपको डेली 100SMS की सुविधा भी मिल रही है। वहीं BSNL अपने प्लान में डेली 0.5जीबी अधिक डाटा दे रहा है। साथ ही BSNL के प्लान में दो दिनों की अधिक वैलिडिटी मिल रही है।
हालांकि, इस प्लान में कॉलिंग बेनिफिट नहीं मिल रहा है। BSNL देश में अभी 2G और 3G सर्विस ही दे रहा है। इसलिए आपको रिलायंस जियो के मुकाबले कम स्पीड में डाटा मिलेगा। खबरें हैं कि जल्द ही देश में BSNL अपनी 4G सर्विस को शुरू कर सकती है। टेलीकॉम स्पेस में बाकी तीन कंपनियां भारतीय एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड 4G सर्विस पेश कर रही हैं।