बीएसएनएल रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयरटेल को चुनौती देने के लिए अपने प्रीपेड प्लान्स में नए-नए ऑफर दे रहा है। कंपनी ने अब नया “Bumper Offer” पेश किया है। इस ऑफर को प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इस प्लान में कस्टमर्स को रोज 2.2GB का एडिशनल 2G/3G डाटा दिया जाएगा। Also Read - Jio Phone यूजर्स को बड़ा गिफ्ट, अब दो साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज
Also Read - BSNL का धांसू प्रीपेड प्लान, 400 रुपये से कम में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटायह एक्स्ट्रा डाटा बीएसएनल के 666 “Sixer” प्लान में दिया जाएगा। इस प्लान में BSNL प्रीपेड यूजर्स को 3.7 जीबी का डेली डाटा दे रहा है। इसके अलावा यूजर्स को 2.2GB का एडिशनल 2G/3G डाटा भी दिया जाएगा। यह प्लान 129 दिनों के लिए है। इसमें यूजर्स वैलिडिटी प्लान तक 477.3GB डाटा डाउनलोड कर सकते हैं। डाटा के अलावा इस प्लान में कस्टमर्स को और भी कई फायदे दिये जा रहे हैं। Also Read - Airtel ने लॉन्च किया एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म Airtel Ads, यूजर्स को भेजेगा एड
BSNL इस प्रीपेड प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस दे रहा है। यानी इस ऑफर के तहत कस्टमर्स वैलिडिटी वक्त तक 12,900 लोकल और नेशनल टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं। इस ऑफर में कस्टमर्स को बिना किसी FUP के अनलिमिटिड वॉयस कॉल ऑफर की जा रही है। इसके अलावा बीएसएनल के नौ और प्लान है जिनमें एडिशनल बेनिफिट मिल रहे हैं। ये
186 रुपए, 429 रुपए, 485 रुपए और 999 रुपए के प्लान हैं। इनमें 186 रुपए के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी और 1 जीबी डाटा रोज मिल रहा है।