CES 2018 (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो) के पहले ही सोनी ने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। सोनी Xperia XA2 और XA2 Ultra मिड-टायर स्मार्टफोन हैं। जबकि Xperia L2 एक एंट्री-लेवल मॉडल है। वहीं, सोनी ने इन तीनों स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। Also Read - Oppo A5 और F11 Pro की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत
Also Read - Samsung Galaxy M20 और Galaxy M30 आज दोपहर 12 बजे होंगे सेल के लिए उपलब्ध , जानें मिलने वाले सभी ऑफर्ससोनी Xperia XA2 और XA2 Ultra स्मार्टफोन में डिसप्ले साइज, डिफॉल्ट स्टोरेज, बैटरी सहित दूसरे पहलुओं पर अलग हैं। सोनी Xperia XA2 स्मार्टफोन में (1,920 × 1,080 पिक्सल) का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जबकि, Xperia XA2 Ultra में 6-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। वहीं, Xperia A2 स्मार्टफोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया गया है। जबकि, Xperia XA2 Ultra को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहले वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया गया है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी गई है। वहीं, दोनों मॉडल में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। Also Read - Vivo Y91 और Vivo Y95 की कीमत में फिर हुई कटौती, 1 हजार रुपये सस्ते हुए स्मार्टफोन
वहीं, दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Xperia XA2 और Xperia XA2 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इन फोन में 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें f/2.0 अपर्चर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Xperia XA2 में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें अल्ट्रा वाइड फिक्स्ड फोकस है, जो बढ़ाए गए ग्रुप सेल्फी के लिए 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है। जबकि, Xperia XA2 Ultra स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और दूसरे में अतिरिक्त 16-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए सोनी Xperia XA2 स्मार्टफोन में 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि, Xperia XA2 Ultra में 3,580एमएएच की बैटरी दी गई है। दूसरी फीचर्स में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C सपोर्ट और एंड्राइड 8.0 Oreo दिए गए हैं।
सोनी के तीसरे स्मार्टफोन Xperia L2 के बारे में बात करें, तो यह एंट्री लेवल डिवाइस है। Xperia L2 स्मार्टफोन में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इस फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। सोनी Xperia L2 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC का इस्तेमाल किया गया है।
ऑप्टिक्स के लिए, इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल फ्रंट सेंसर 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ दिया गया है। Xperia L2 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर आधारित है। दूसरे फीचर्स में USB टाइप-C सपोर्ट, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट शामिल हैं।
You Might be Interested
74164