भारत में Comio ने अपने नए स्मार्टफोन को C1 Pro के नाम से लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन को डिजाइन काफी हद तक देखने में शाओमी Redmi 5 की तरह है। कंपनी ने इस डिवाइस को तीन कलर वेरिएंट-Metallic Grey, Royal Black और Sunrise Gold में पेश किया है।
Comio C1 Pro की कीमत और लॉन्च ऑफर
कंपनी ने Comio C1 Pro को भारत में 5,599 रुपए में लॉन्च किया है। इस डिवाइस को भारत में मौजूद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। इसके अलावा रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स Comio C1 Pro को खरीदने पर 2,200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यूजर्स को 50 रुपए के 44 वाउचर मिलेंगे।
Comio C1 Pro की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Comio C1 Pro में 5-इंच HD (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है जो कि स्पिल्ट-स्क्रीन और पॉप टच के साथ आता है। यह क्वॉड-कोर मीडियाटेक 6739 SoC के साथ 1.5जीबी रैम से लैस है। इसके साथ ही इसमें 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में Comio C1 Pro में 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा ऑटोफोक्स के साथ दिया गया है। साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,500mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ओएस के साथ आता है।