बजट सेगमेंट में इंटेक्स ने अपना एक नया स्मार्टफ़ोन पेश करते हुए अपनी एक्वा सीरीज में एक नया स्मार्टफ़ोन जोड़ दिया है। बता दें कि इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन इंटेक्स एक्वा स्ट्रोंग 5.1+ महज़ Rs. 5,490 की कीमत में 4G VoLTE सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। Also Read - Moto G50 5G में मिलेगा 48MP कैमरा और दमदार बैटरी, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट
Also Read - इन शहरों के यूजर्स भी जल्द कर सकते हैं Airtel 5G का एक्सपीरियंसइसे भी देखें: 6-इंच डिसप्ले और स्नैपड्रेगन 835 प्रोसेसर के साथ पेश हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस Also Read - Infinix लॉन्च करने वाला है 6000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानें संभावित फीचर
अगर स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की चर्चा करें तो इंटेक्स एक्वा स्ट्रोंग 5.1+ में एक 5-इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सल रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है। स्मार्टफ़ोन 1.3GHz के क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है और इसमें एक 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। अगर आप इस स्टोरेज में इजाफा करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा फ़ोन 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आया है और यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
अगर कैमरा की बात करें तो इंटेक्स एक्वा स्ट्रोंग 5.1+ में एक 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और इसमें एक 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फ़ोन एक 2000mAh क्षमता की बैटरी से लैस है। जो कंपनी के अनुसार, 5 घंटे का टॉक टाइम और 250 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देने में सक्षम है। इसके अलावा आपको बता दें कि यह एक ड्यूल-सिम सपोर्ट वाला फ़ोन है और इसमें 4G VoLTE सपोर्ट के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, और एक माइक्रोUSB पोर्ट भी दिया गया है।
इससे पहले कंपनी ने अपना इंटेक्स एक्वा लायंस 4G स्मार्टफ़ोन पेश किया था। इंटेक्स एक्वा लायंस 4G स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले 480×854 पिक्सेल रेजोल्युशन के साथ दी गई है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इसकी स्क्रीन महज़ टू फिंगर टच ही सपोर्ट करती है। फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। और इसमें 1.3GHz का क्वाड-कोर कोर्टेक्स A7 स्प्रेडट्रम प्रोसेसर और माली 400 GPU भी दिया गया है। फ़ोन में आपको 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। साथ ही आपको बता दें कि अगर आप इस स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसे 64GB तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए इसमें दिए गए कैमरा की बात करें तो फ़ोन में 5-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ऑटोफोकस और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है।
इसके अलावा ये HDR, फेस डिटेक्शन, पैनोरमा, और GIF क्रिएशन फीचर के साथ आया है। साथ ही इसमें एक 2-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेल्फी लेने के लिए दिया गया है। फ़ोन में 2,000mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है, जो कंपनी के अनुसार, 350 घंटे का स्टैंडबाय और लगभग 8 घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है।
इसे भी देखें: एक बार फिर सामने आई सैमसंग के फोन में विस्फोट की घटना, इस बार ये फोन हुआ है ब्लास्ट