सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक मैसेंजर के लिए डार्क मोड फीचर पेश कर सकती है। इस फीचर के आते ही यूजर्स अपने मैसेंजर एप के बैकग्राउंड को डार्क कर सकेंगे। अभी फेसबुक के मैसेंजर का बैकग्राउंड वाइट कलर का आता है। नए फीचर के आते ही यूजर्स इसे डार्क कर सकेंगे। Also Read - इन स्मार्टफोन में अब काम नहीं करेगा WhatsApp, इस तरह लें डेटा बैकअप
कम खर्च होगी बैटरी
फेसबुक में डार्क मोड फीचर आने से बैटरी की खपत भी कम होगी। इस फीचर के आने से यूजर्स के फेसबुक में किसी एप के इस्तेमाल में पहले से कम बैटरी खर्च होगी। जेन मानचुन वॉन्ग के मुताबिक मैसेंजर के इस नए यूआई को फिलहाल कुछ देशों में दिया जा हा है। हालांकि, उन्होंने इन देशों के बारे में जानकारी नहीं दी है। Also Read - Facebook BARS Video App हुआ लॉन्च, मिलेगा TikTok वाला एक्सपीरियंस
डार्क मोड फीचर इनेबल करने से यूजर्स एप बैकग्राउंड को ब्लैक कर सकेंगे। बैकग्राउंड के ब्लैक होने के साथ ही मेसेंजर के टेक्स्ट वाइट कलर के हो जाएंगे। आसान भाषा में कहें तो मेसेंजर ऐप में अभी जो भी चीजें सफेड या लाइट ग्रे कलर में नजर आती हैं वे डार्क मोड के आने से ब्लैक हो जाएंगी। Also Read - New IT Rule 2021: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, सरकार ने बनाए सख्त नियम
वॉन्ग का कहना है कि यूजर्स को मैसेंजर डार्क मोड को ऐक्टिवेट करने के लिए ऐप के ‘मी’ सेक्शन में एक टॉगल दिया जाएगा। इसके जरिए ही यह फीचर काम करेगा। हालांकि अभी इस फीचर को पेश नहीं किया गया है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद फेसबुक इस फीचर को ग्लोबली पेश कर सकता है।