HMD Global ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में दो एंड्रॉइड वन-बेस्ड स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया था। इनमें Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन शामिल थे। एंड्रॉइड वन के अलावा दोनों स्मार्टफोन ग्लास बैक डिजाइन और नॉच डिस्प्ले के साथ आते हैं। वहीं, फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के आने वाली Big Billion Days Sale में इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को कम कीमत के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
अगर बात करें कीमत की तो Nokia 5.1 Plus को कंपनी ने 10,999 रुपए और Nokia 6.1 Plus को कंपनी ने 15,999 रुपए में लॉन्च किया था। लेकिन, फ्लिपकार्ट की Big Billion Days सेल में इन स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Big Billion Days Sale की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी जो कि 14 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डील्स और डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी। सेल के दौरान Samsung Galaxy S8, Xiaomi Mi MIX 2, Asus Zenfone Max Pro M1 और Zenfone 5Z स्मार्टफोन्स को भी कम कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा।
Nokia 5.1 Plus पर फ्लैट 500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद यह डिवाइस 10,499 रुपए में सेल किया जाएगा। वहीं, Nokia 6.1 Plus पर फ्लैट 1,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के बाद आप इस डिवाइस 14,999 रुपए में खरीद सकेंगे। इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड की मदद से यूजर्स 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकेंगे। इस सेल के दौरान कस्टमर्स को एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।
You Might be Interested
32999
49990
10999
29999
15999