भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर मंगलवार को माइक्रोमैक्स सब-ब्रांड यू के कमबैक डिवाइस Yu-Yureka ब्लैक को एक्सक्लुसिव सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। इस सेल में Yu-Yureka ब्लैक की रिकॉर्ड तोड़ सेल हुई। इस सेल में इतने डिवाइस बेचे गए कि वह अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया। Also Read - 8GB RAM, 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरे वाले Infinix Zero 5G पर धांसू ऑफर, 700 रुपये से कम खर्च करके लाएं घर
Also Read - 5000mAh बैटरी, 6GB RAM, और 64MP कैमरा वाले Poco X4 Pro 5G पर मिल रहा धांसू डिस्काउंट, Flipkart से सिर्फ ₹659 प्रति महीने में खरीदने का मौकाकंपनी के अनुसार उन्होंने Yureka ब्लैक के 80 यूनिट्स को प्रति मिनिट के हिसाब से सेल के किया। फ्लिपकार्ट का दावा है कि Yureka ब्लैक 4जीबी/32जीबी (क्रोम ब्लैक) वेरिएंट 15 घंटे से भी कम समय में ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया। इस फोन को पहले के लॉन्च हुए Yureka फोन से ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया मिली। Also Read - Flipkart Big Bachat Dhamaal सेल कल से होगी शुरू, प्रोडक्ट्स पर मिलेगा 80 प्रतिशत Discount
इसे भी देखें: लॉन्च हुआ जेडटीई V870, जानें स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत
फ्लिपकार्ट का कहना है कि फोन की कीमत 8,999 रुपए थी, जिसपर कंपनी ने 8,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर और 300 रुपए का कैशबैक पेमेंट का ऑफर दिया था, जिसे फोन पे द्वारा हासिल किया जा सकता था। यह डिवाइस मैट ब्लैक और क्रोम ब्लैक कलर ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं को यह फोन मिला उनकी प्रतिक्रिया काफी अच्छी मिली। Yureka ब्लैक को 70 प्रतिशत के आस-पास 5 स्टार रेटिंग मिली।
इसे भी देखें: टिनेजर्स के लिए फेसबुक ने पेश करेगा ‘Talk’ मैसेजिंग एप: रिपोर्ट
Yu Yureka ब्लैक की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
अगर बात करें Yu Yureka ब्लैक की स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 2.5डी कर्व्ड के साथ 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसक स्क्रीन रेजोल्यूशन (1080 x 1920) पिक्सल है। इसके साथ ही डिसप्ले सुरक्षा के लिहाज से कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 64जीबी तक स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन दिया गया है।
इसे भी देखें: iVoomi Me 1+ रिव्यु: एंट्री लेवल स्मार्टफोंस की दुनिया में एक नया जन्म
फोटोग्राफी की बात करें Yureka ब्लैक में सोनी IMX 258 senband के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। दोनों ही कैमरों में फ्लैश की सुविधा दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई हे।
You Might be Interested
8999