देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफॉर्म पर Republic Day sale का आयोजन किया है। यह सेल आज 20 जनवरी से शुरू हो गई है जो 22 जनवरी तक चलेगी। इसी तरह अमेजन ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर सेल का आयोजन किया है जो आज से शुरू हो गई है। हालांकि अमेजन प्राइम मेंबर्स को इस सेल का एक दिन पहले एक्सेस मिल गया था। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर चल रही सेल में आप मोबाइल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक और दूसरे डिवाइसों को अट्रैक्टिव डिस्काउंट में हासिल कर सकते हैं।
हम आपको यहां फ्लिपकार्ट पर मिलने वाली अट्रैक्टिव डील्स के बारे में बता रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक और ऐसेसरीज पर 80% तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% इस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। हम आपको यहां फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Realme Narzo 30 Pro की पहली सेल आज, सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount
<strong></strong> Also Read - 4GB RAM, 48MP कैमरा, 5000mAh से ज्यादा बैटरी वाले 5 सबसे सस्ते स्मार्टफोन, कीमत 12 हजार रुपये से कम
Microsoft Surface Go 33,999 रुपये में मिल रहा है
Microsoft Surface Go को पिछले महीने 37,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। सेल के दौरान इस पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सरफेस गो को आप 33,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज है। Surface Go में 10इंच डिस्प्ले के साथ इंटेल पेंटियम प्रोसेसर है। सरफेस गो बेसिक टास्क और मल्टी-टास्किंग के लिए सही है। Also Read - 4GB RAM, 48MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले Realme Narzo 20 पर Offer, Flipkart से ₹359 की EMI पर खरीदें
HP 14q विंडो लैपटॉप 25,990 रुपये में मिल रहा है
अगर आप एंट्री लेवल लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। इसमें Core i3 प्रोसेसर दिया गया है और यह आपको 25,900 रुपये की कीमत में मिल जाएगा। वैेस इस लैपटॉप की कीमत 31,837 रुपये है और यह सेल में 18% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस लैपटॉप में 14इंच डिस्प्ले के साथ 4GB रैम,1TB HDD, DOS है। इसका वजन महज 1.47 किलोग्राम है।
Alcatel A3 10 Tablet for 6,999 रुपये में मिल रहा है
Alcatel 10इंच लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान 6,999रुपये की कीमत में मिलेगा। यह एंड्रॉइड टैबलेट 16जीबी स्टोरेज, 2जीबी रैम और क्वॉड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आता है। टैबलेट Android Nougat पर ऑपरेट होता है और इसके बैक में 5मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के फ्रंट में 2मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वैसे इस टैबलेट की कीमत 9,999 रुपये है।
अन्य डील्स
फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान Ambrane’s 12,500mAh पावर बैंक को महज 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं कैनन Pixma All-in-one Inkjet प्रिंटर को 2,799 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। सेल के दौरान सैमसंग Galaxy Tab A को भी 12,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।