ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट गणतंत्र दिवस के मौके पर उपभोक्ताओं के लिए शानदार आॅफर्स व डिस्काउंट मुहैया करा रही है। जिसके लिए कंपनी ने ‘The Republic Day sale’ का आयोजन किया है। जो कि 24 जनवरी से शुय होकर 26 जनवरी तक चलेगी। इसमें सभी कैटेगरी में बेहतर आॅफर्स दिए गए हैं। जिनमें स्मार्टफोन और कैमरा भी शामिल हैं। यदि आप पहले दिन की सेल का लाभा नहीं उठा पाएं तो आज दूसरे दिन की सेल में भी कई स्मार्टफोन और डिवाइस उपलब्ध हैं जिन्हें आप उनकी मौजूदा कीमत से कम और एक्सचेंज आॅफर्स में खरीद सकते हैं। Also Read - 12GB RAM, 64MP OIS कैमरा, 4500mAh बैटरी वाले POCO F4 5G गेमिंग फोन की पहली सेल आज, Instant Discount के साथ फ्री में पाएं Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन
Also Read - 5000mAh बैटरी और 32GB स्टोरेज वाले बेस्ट बजट फोन Realme C30 की फर्स्ट सेल आज, सिर्फ ₹364 प्रति महीने की EMI पर खरीदने का मौकाफ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में आप कम कीमत के अलावा एक्सचेंज आॅफर में भी डिवाइस खरीद सकते हैं। इसके साथ ही ईएमआई आॅप्शन पर भी खरीदारी की जा सकती है। वहीं खास बात है कि यदि आप सिटी बैंक क्रेडिट कार्डधारक हैं तो 10 प्रतिशत कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए कम से कम ट्रांजेक्शन 5,000 रुपए होना चाहिए। कैशबैक अमाउंट आपके बैंक खाते में 30 अप्रैल 2017 तक क्रेडिट होगा। आईए जानते हैं वह डिवाइस जो डिस्काउंट और आॅफर में उपलब्ध हैं। Also Read - Nothing Phone (1) का प्री-ऑर्डर प्रोसेस भारत में शुरू, जानें कैसे खरीद पाएंगे फोन
इसे भी पढ़ें: लेनोवो के6 पावर का 4जीबी रैम वेरिएंट लॉन्च, 31 जनवरी को फ्लिपकार्ट पर होगा सेल के लिए उपलब्ध
एप्पल आईफोन 6 16जीबी: एप्पल आईफोन 6 को फ्लिपकार्ट सेल में 24 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 27,990 रुपए में खरीद सकते है। जबकि इसकी कीमत 36,990 रुपए है। इसके साथ ही एक्सचेंज आॅफर में इस पर 24,000 रुपए का का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं जो कि आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल नंबर, ब्रांड और उसकी स्थिति पर निर्भर करता है। खास बात है कि यदि आप वोडाफोन उपभोक्ता हैं तो आपको 1जीबी डाटा रिचार्ज पर 9 जीबी अतिरिक्त डाटा प्राप्त होगा। यह आॅफर वोडाफोन प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। जिसकी पूरी जानकारी https://www.flipkart.com/vodafone-offer-tnc इस लिंक पर क्लि कर प्राप्त कर सकते हैं।
एप्पल आईफोन 7 (128 जीबी): फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में एप्पल आईफोन 7 के 128जीबी वेरियंट को 5,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 65,000 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस पर नो कोस्ट ईएमआई आॅप्शन भी उपलब्ध है जिसकी शुरूआती कीमत 5,417 रुपए प्रति महीना है। वहीं अन्य ईएमआई आॅप्शन में एप्पल आईफोन 7 को 3,152 रुपए प्रति महीना ईएमआई पर लिया जा सकता है। साथ ही इस पर 20,000 रुपए तक एक्सचेंज आॅफर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को को कोम्बो आॅफर में भी खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर एप्पल वॉच और आईफोन 7 कोम्बो डील में उपलब्ध, जानें आॅफर्स के बारे में
लेनोवो जेड2 प्लस: लेनोवो जेड2 प्लस के 32जीबी मॉडल को 14,999 रुपए और 64जीबी मॉडल को 17,499 रुपए में फ्लिपकार्ट सेल में खरीद सकते हैं। जबकि इनकी कीमत 17,999 रुपए और 19,999 रुपए है। सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर इस पर 10 प्रतिशत का कैशबैक उपलब्ध है। वहीं एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर इस 5 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट में प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही यह एक्सचेंज आॅफर और ईएमआई आॅप्शन पर भी उपलब्ध है।
मोटो एम (64जीबी): मोटो एम के 64जीबी मॉडल पर 15,000 रुपए तक का एक्सचेंज आॅफर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए है। एक्सचेंज आॅफर की कीमत आपके पुराने स्मार्टफोन की मॉडल नंबर, ब्रांड और उसकी स्थिति पर निर्भर करती है। इसके अलावा उपभोक्ता मोटो एम को 873 रुपए के ईएमआई आॅप्शन के साथ खरीद सकते हैं। एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर आपको 5 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट प्राप्त होगा।
निकोन डजिटल कैमरा D3400 Kit: यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते है और इसके लिए एक शानदार कैमरा खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में बेहतर आॅप्शन उपलब्ध है। यहां आप Nikon Digital Camera D3400 को 28 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 34,099 रुपए में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी कीमज 47,450 रुपए है। वहीं इसमें ईएमआई आॅप्शन भी उपलब्ध है। जिसे आप 1,654 रुपए प्रति महीना ले सकते हैं। इसके साथ आपको 8जीबी एचडी कार्ड और कैमरा पाउच भी उपलब्ध होगा।
इसे भी पढ़ें: इस गणतंत्र दिवस पर तीन नए प्री-पेड प्लांस की घोषणा करेगा BSNL