सैमसंग ने पिछले साल मार्च में भारत में अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 ऐज को भारत में लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एस7 की कीमत 48,900 रुपए है और गैलेक्सी एस7 ऐज के लिए आपको 56,900 रुपए में पेश किया गया था। इसके साथ ही तब इस स्मार्टफोन को एंडरॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर पेश किया गया है। वहीं, अब कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन में एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्जन नूगट 7.0 उपलब्ध कराने वाली है। इस अपडेट को रशिया और भारत के यूजर्स को उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही सैमसंग भारत में ‘सैमसंग पे’ को पेश करने को लेकर भी तैयार दिखाई दे रहा है। Also Read - Samsung सस्ते में ला रहा फोल्डेबल फोन, लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक
Also Read - 6,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और Full HD+ डिस्प्ले वाले Samsung Galaxy F13 की पहली सेल, 416 रुपये महीने में लाएं घरसैम मोबाइल पर दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ‘सैमसंग पे’ को भी भारत में पेश करने को लेकर सैमसंग तैयारी कर रही है। सैमसंग पे के साथ ही यूजर्स मैगनेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन(एमएसटी) और नियर फील्ड कम्यूनिकेशन द्वारा सेफ और सिक्योर मोबाइल पेमेंट कर सकेंगें और साथ ही सैमसंग क्लाउड से फोटो और डाटा का आसानी से बैकअप ले सकते है। Also Read - 6,000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M32 फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत
इसे भी देखें: सफ़ेद रंग में लॉन्च नहीं किया जाएगा नोकिया 6 स्मार्टफ़ोन: HMD ग्लोबल
दोनों स्मार्टफोन्स में एंडरॉयड नूगट अपडेट के बाद यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में कई बदलाव दिखाई देंगे। इस अपडेट से नोटिफिकेशन डिजायन, नया सेटिंग मेनू डिजाय, मल्टी-विंडो व्यू, नोटिफिकेशन डाइरेक्ट रिप्लाई और कस्टम डॉट्स पर इंच सपोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।
इसे भी देखें: 4जी सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ इंटेक्स क्लाउड क्यू11 , जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एस7 बेहद शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लैस है। फोन में 5.1-इंच का क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है जो आपको साफ व स्पष्ट व्यू देने में सक्षम है। इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है जो स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग की सबसे नई तकनीक है। बेहतर सीपीयू के साथ ही फोन को 4जीबी रैम मैमोरी की ताकत प्रदान की गई है। भारतीय बाजार में यह फोन 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है।
ये भी देखें: गूगल पिक्सेल 2: लीक हुई जानकारी के अनुसार कैमरा में सुधार किया जाएगा; एक बजट वैरिएंट भी हो सकता है पेश