जियोनी द्वारा पहले ही स्पष्ट जानकारी दी जा चुकी है कि MWC 2017 में कंपनी ने जियोनी ए1 और जियोनी ए1 प्लस स्मार्टफोन का प्रदर्शन करेगी। कंपनी अपने ए सीरीज स्मार्टफोन का प्रदर्शन बार्सिलोना में आयोजित होने वाले MWC 2017 में आज के इवेंट में पेश करेगी। यह इवेंट आज 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं, अब तक इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में कई स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी सामने आ चुके हैं। इस इवेंट की पल-पल की अपडेट आफ जियोनी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर देख सकते हैं। Also Read - iPhone 13 जैसी डिजाइन वाला Gionee 13 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale: 13 जून से शुरू होने वाली इस सेल में स्मार्टफोन्स समेत इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस पर मिलेगा डिस्काउंटहाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार जियोनी ए1 स्मार्टफोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर आधारित होगा। इसमें 4जीबी रैम होगी। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 7.0 नुगट पर पेश होगा। वहीं, इसे 699 सिंगल कोर टेस्ट और 2602 मल्टी कोर टेस्ट प्राप्त हुए हैं। हालांकि कंपनी के प्रेस नोट में संकेत दिया गया था कि यह स्मार्टफोन भारत और अफ्रीका में उपलब्ध होगा। इसमें बेहतर सेल्फी कैमरा और परफॉर्मेंस होगी। Also Read - Gionee Max Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कम दाम में बड़ा डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी
इसे भी देखें: बाजार और मॉल के बेहतरीन कॉम्बिनेशन के साथ लॉन्च हुआ पेटीएम मॉल
वहीं, अब तक सामने आई लीक खबरों के मुताबिक जियोनी ए1 स्मार्टफोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। स्मार्टफोन का डिसप्ले कॉर्निंग गोरिल्ला कोटोड है। यह 1.8गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
इसे भी देखें: MWC 2017: इन तस्वीरों से जानें नोकिया 3 के बारे में सब कुछ
जियोनी ए1 एंडरॉयड 7.0 नुगट पर पेश होगा। इसमें फोटोग्राफी के लिए पीडीएएफ फीचर के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा हो सकता है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। दोनों कैमरों में एलईडी फ्लैश की सुविधा उपलब्ध होगी। स्मार्टफोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंबेडेड होगा। साथ ही यह आईआर ब्लास्टर को सपोर्ट करेगा। जियोनी ए1 में पावर बैकअप के लिए 4,010एमएएच की बैटरी हो सकती है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी पोर्ट उपलब्ध होंगे।
इसे भी देखें: एलजी जी6 में है FullVision डिसप्ले और गूगल असिस्टेंट, जानें इसके 8 बेहतरीन फीचर्स के बारे में