Gionee ने K3 Pro को कंपनी ने चीन में पिछले दिनों लॉन्च किया है। इस मिड रेंज के स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने अपने एक और दमदार स्मार्टफोन M30 लॉन्च किया है। Gionee M30 की सबसे खास बात यह है कि ये 10,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। ये एक ही स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के बैक में सिक्युरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और ये एनक्रिप्शन चिप के साथ आता है। Also Read - 1000 रुपये से कम की EMI पर खरीदें ये 10 स्मार्टफोन, जानें ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कीमत और उपलब्धता
इस मिड बजट रेंज के स्मार्टफोन Gionee M30 को चीन में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसे चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन की कीमत CNY 1,399 (लगभग 15,000 रुपये) रखी गई है। फोन एक ही ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है। Also Read - Gionee M12 स्मार्टफोन , 48MP क्वॉड कैमरा, 5,100mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
स्पेसिफिकेशन्स
Gionee M30 के फीचर्स की बात करें तो ये 6 इंच के HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 720 x 1,440 पिक्सल दिया गया है। फोन MediaTek Helio P60 SoC प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में दमदार 10,000mAh की बैटरी के साथ-साथ रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। इसमें 25W का फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। Also Read - Gionee F8 Neo स्मार्टफोन भारत में 2 कैमरा, 3000mAh बैटरी के साथ Rs 5,499 में लॉन्च
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो ये सिंगल फ्रंट और रियर कैमरे के साथ आता है। इसके बैक में 16MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android Nougat के साथ आता है। इसकी खास बात यह है कि ये एनक्रिप्टेड सिक्युरिटी फीचर से लैस है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB Type C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Gionee ने चीन में K3 Pro को पिछले दिनों लॉन्च किया है। इसके अलावा भारत में कंपनी ने Gionee Max स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले फीचर के साथ आते हैं। कंपनी ने भारती बाजार में 1 साल बाद वापसी की है। Gionee Max को 5,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे 31 अगस्त को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।