Gionee भारत में Max Pro स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने वाली है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में फोन के कई फीचर्स भी रिवील किए गए हैं। इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को Ultra Max टैगलाइन के साथ टीज किया है। Gionee Max Pro में दमदार 6000mAh बैटरी मिलेगी। Also Read - 48MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और Android 11 वाले Samsung Galaxy F12 की पहली Sale, Flipkart पर मिल रहा 1000 रुपये का Discount
इस बजट स्मार्टफोन के मुख्य फीचर की बात करें तो यह 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के साथ आएगा। साथ ही, इस वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन के रियर कैमरे के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। Also Read - Flipkart Sale: 10 हजार रुपये से कम में खरीदें दमदार बैटरी वाले ये 5 फोन, कीमत 7199 रुपये से शुरू
Gionee Max के स्पेसिफिकेशन्स
इस सीरीज के बेस मॉडल Gionee Max को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। यह फोन 2GB RAM + 32GB स्टोरेज में आता है। Gionee Max को 5,499 रुपये में पेश किया गया था। बेस मॉडल की तरह ही Gionee Max Pro की कीमत भी 7,000 रुपये से कम हो सकती है। Also Read - 108MP रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी, 40MP सेल्फी कैमरा, 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज वाले 5G फोन Samsung Galaxy S21 Ultra पर 10 हजार रुपये का Discount
Gionee Max के फीचर्स की बात करें तो यह 6.1 इंच के HD+ डिस्प्ले में आता है। यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर प्रोससेर के साथ आता है। फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है और यह माइक्रो USB चार्जिंक जैक को सपोर्ट करता है। Gionee Max के बैक में डुअल रियर कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का दिया गया है। साथ ही, इसमें एक डिजिटल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है।
Gionee Max Pro का सीधा मुकाबला Infinix Smart 5 और Samsung Galaxy M02 जैसे एंट्री लेवल स्मार्टफोन से होगा। पिछले साल Gionee ने लंबे समय के बाद Max स्मार्टफोन के साथ वापसी की थी। कंपनी का मुख्य फोकस बजट और एंट्री लेवल स्मार्टफोन पर है। कंपनी बजट सेग्मेंट में Realme, Redmi और Infinix जैसे ब्रांड को चुनौती देगी।