Gionee ने भारत में Gionee Max Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन 7 हजार रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया है। Gionee के लेटेस्ट फोन को मार्केट में 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप, डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन के साथ-साथ 3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको Gionee Max Pro स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं। Also Read - 4GB तक RAM, 4000mAh तक बैटरी के साथ आते हैं ये 5 सस्ते फोन, कीमत 7000 रुपये से कम
Gionee Max Pro price in India
Gionee Max Pro स्मार्टफोन को 3GB रैम + 32GB स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। Gionee के इस स्मार्टफोन की कीमत 6999 रुपये है। यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर 8 मार्च को पहली बार सेल पर आएगा। Gionee Max Pro स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन – ब्लैक, ब्लू और रेड में लॉन्च किया गया है। Also Read - 13MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और 3GB RAM वाले Gionee Max Pro की पहली सेल, Flipkart पर मिल रहा EMI और Discount Offer
Gionee Max Pro Specifications
Gionee Max Pro स्मार्टफोन में 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया है जिसका रेजलूशन 1560×720 पिक्सल HD+ है। Gionee के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Spreadtrum 9863A चिपसेट मिलता है। Gionee Max Pro फोन में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दी गई है। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। Gionee का यह फोन Android 10 पर रन करता है। Also Read - Gionee Max Pro भारत में 1 मार्च को होगा लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा बड़ी Screen
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Gionee Max Pro स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमेरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
Gionee Max Pro स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल 4G सिम सपोर्ट, GPRS, Wi-Fi, Bluetooth, 3.5mm jack के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है।