गूगल ने फीफा विश्व कप के 5वें दिन एक खास डूडल बनाया है। इस डूडल को FIFA World Cup 2018 डूडल सीरीज के अंदर बनाया गया है। इस डूडल की खास बात यह है कि इसमें आपको एक या दो नहीं बल्कि सात डूडल देखने को मिलेंगे। इस वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
फीफा वर्ल्ड कप के दौरान होने वाले मैच 11 शहरों के 12 स्टेडियम में खेले जाएंगे। 15 जुलाई तक चलने वाले फीफा वर्ल्ड कप में टीमों के बीच कुल 64 मुकाबले खेले जाएंगे। आज के डूडल में आर्टिस्ट ने Belgium, England, Panama, South Korea, Sweden और Tunisia को दर्शाया है। आज Belgium और Panama, Sweden और South Korea व England और Tunisia के बीच मैच खेले जाएंगे।
फीफा वर्ल्ड कप 2018 जीतने वाली टीम को 18 कैरेट की सोने की ट्रॉफी दी जाएगी। इस बार कुल इनामी राशि 79 करोड़ डॉलर (करीब 53 अरब रुपये) है, जो पिछली बार 2014 में ब्राजील में हुए विश्व कप के मुकाबले 40% अधिक है।
विश्व चैंपियन को तीन करोड़ 80 लाख डॉलर (225 करोड़ रुपये) मिलेंगे जो पिछली बार से 30 लाख डॉलर अधिक हैं। मौजूदा चैंपियन जर्मनी के अलावा, पूर्व चैंपियन स्पेन, ब्राजील, अर्जेंटीना, फ्रांस और बेल्जियम इस बार खिताब के प्रबल दावेदारों में देखे जा रहे हैं।