पिछले महीने गूगल ने अपनी डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस की तारीख और वेन्यू की घोषणा की थी। Google I/O 2017 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस आयोजन माउंटेन व्यू के शोरलाइन एंपीथियेटर, कैलिफोर्निया में 17-19 मई को किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस के आने से पहले ही लोगों की नजर नए एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम के नाम पर होती है। पिछले साल गूगल ने एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नूगट को इस इवेंट में लॉन्च किया था। वहीं अब इसका अगला वर्जन आने को तैयार है जो कि एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 होगा। फिलहाल इसके नाम की आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। किंतु इसके नाम से जुड़ी जानकारी सामने आई है। Also Read - एंड्राइड O में ऐसे कर सकते हैं Picture-in-Picture मोड को इनेबल
Also Read - गूगल I/O 2017: जानें दूसरे दिन कॉन्फ्रेंस में क्या रहा खासगूगल का अगला एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 होगा जिसका नाम अंग्रेजी अल्फाबेट ‘O’ (ओ) से शुरू होगा। खास बात है कि पिछले एंडरॉयड अपडेट पर नजर डालें तो सभी के नाम किसी खाने की चीज पर आधारित हैं। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि एंडरॉयड 8.0 में ‘O’ का नाम ओरियो (Oreo) होगा। Also Read - इन फीचर्स से लैस है एंड्राइड Go
@dcseifert 🤔 pic.twitter.com/u8nMzjTIO1
— Hiroshi Lockheimer (@lockheimer) February 20, 2017
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आॅफ एंडरॉयड, क्रोम ओएस और गूगल प्ले Hiroshi Lockheimer द्वारा ट्विट के माध्यम से एक ओरियो केक की जीआईएफ इमेज शेयर की है। इससे स्पष्ट होता है कि नए एंडरॉयड अपडेट का नाम ओरियो हो सकता है। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं नए ओएस का नाम ऑरेंज, ओटकेक, ऑर्ली, ऑरियन हो सकता है।
इसे भी देखें: रिलायंस जियो एक बार फिर ला रहा है नई सौगात… आज आपको मुकेश अंबानी दे सकते हैं होली का नया तोहफ़ा
उम्मीद है कि पिछले साल Android 7.0 Nougat की ही तरह, गूगल इस सम्मेलन से पहले ही इसकी घोषणा कर दे। हालांकि डेवलपर प्रीव्यू के बाद इसके सार्वजनिक रिलीज की तारीख अगस्त या सितंबर में कुछ चुनिंदा फोनों के साथ ही रखी जा सकती है।
अब तक गूगल द्वारा पेश किए एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम के नाम:
Android 1.6 Donut
Android 2.1 Eclair
Android 2.2 Froyo
Android 2.3 Gingerbread
Android 3.0 Honeycomb
Android 4.0 Ice Cream Sandwich
Android 4.1 Jelly Bean
Android 4.4 Kitkat
Android 5.0 Lollipop
Android 6.0 Marshmallo
Android 7.0 Nougat
उम्मीद है कि गूगल अगस्त-सितंबर के दौरान अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल के अगले वर्जन को लॉन्च कर सकता है जो Android 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा। इसके बाद कंपनी गूगल पिक्सल और नेक्सस फोंस के लिए ही इसे पेश करेगी।
इसे भी देखें: मोटो G5 स्मार्टफ़ोन स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ गीकबेंच पर आया नज़र… हो सकता है प्ले वैरिएंट