अभी कल ही दो नए पिक्सल डिवाइस कोडनेम के साथ इंटरनेट पर देखे गए थे, और अब एक नया पिक्सेल डिवाइस इंटरनेट पर नज़र आया है, जिसका कोडनेम taimen है. आपको बता दें कि साइज़ में ये स्मार्टफ़ोन काफी बड़ा है, कहा जा सकता है कि ये कंपनी एप्पल जैसी रणनीति अपना रहा है क्योंकि सुनने में आया है कि एप्पल भी इस साल तीन नए आईफ़ोन पेश करने वाला है। Also Read - भूल जाइए सभी पासवर्ड! Google Password Manager को मिला जबरदस्त अपडेट
Also Read - Google ऐप डेवलपर्स को 711 करोड़ रुपये देने को तैयार, जानें क्या है मामलाइसे भी देखें: इस साल 12 MotoMods पेश करने जा रहा है मोटोरोला Also Read - Google Switch to Android ऐप Pixel के अलावा इन स्मार्टफोन को भी करेगा सपोर्ट
अगर बात करें पिछले पिक्सल डिवाइस की जो अभी कल ही इंटरनेट पर कोडनेम के साथ देखे गए हैं तो बता दें कि इन दो वेरिएंट को ‘Muskie’ और ‘Walleye’ कोडनेम के साथ देखा गया है।
एंड्राइडपुलिस वेबसाइट की खबर के अनुसार Walleye कोडनेम वाला स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। वहीं, Muskie कोडनेम वाले स्मार्टफोन को एंड्रायड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट पर नहीं देखा गया है। रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल की तरह ही गूगल के आने वाले स्मार्टफोन अलग साइज में पेश किए जाएंगे। इसके अलावा इन स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
इससे पहले नेक्सस 6 का कोडनेम Shamu रखा गया था। वहीं, पिछले साल लॉन्च हुए गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल को Sailfish और Marlin कोडनेम दिया गया था।
हाल ही गूगल ने पिक्सल यूजर्स से कुछ फीडबैक प्राप्त किए जिसमें लोगों ने पिक्सल और पिक्सल एक्सएल को पसंद व नापसंद किया। जिसकी मदद से कंपनी आने वाले फोन में इन्हें बेहतर कर सके। तो उम्मीद की जा सकती है आने वाले नए पिक्सल फोन में उपभोक्ताओं को पहले से बेहतर और खास फीचर्स उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा MWC 2017 में गूगल के हार्डवेयर प्रमुख रिक ओस्टलो ने पिक्सल ब्रांड अगले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी और कहा कि गूगल पिक्सल और पिक्सल XL की अगली जेनरेशन के स्मार्टफोन्स इसी साल लॉन्च होंगे। उन्होने कहा, ‘इंडस्ट्री में हर साल फोन लॉन्च करने की परंपरा है ऐसे में हम भी इसे फॉलो करेंगे।’ उन्होंने लॉन्च तिथि की जानकारी नहीं दी किंतु कहा, ‘आप यह फोन इसी साल लॉन्च होंगे मगर मैं अभी तिथि नहीं बता सकता।’ किंतु उम्मीद है कि पिक्सल और पिक्सल एक्सएल इस साल अक्टूबर में लॉन्च हो सकते हैं।
इसे भी देखें: MWC 2017: सैमसंग ने पेश किए दो नए शानदार डिवाइस; सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 और सैमसंग गैलेक्सी बुक
इसे भी देखें: OnePlus 3T ने लॉन्च किया 128जीबी स्टोरेज के साथ कोलेट ब्लैक एडिशन