अभी तक खबर थी कि गूगल भारत में अपने पिक्सल डिवाइस लाइनप को बढ़ाने के लिए गूगल पिक्सल 3 लाइट पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक यह सस्ता डिवाइस होगा और इसमें Snapdragon 710 SoC दिया जाएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च कर सकती है। अब एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी एक और स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Google Pixel 3A बताया जा रहा है। Also Read - Google Doodle: कौन हैं Vera Gedroits, जिनकी याद में गूगल ने बनाया डूडल?
स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी पता चला है जिसके मुताबिक इसमें Snapdragon 625 SoC के साथ 2 जीबी दी जा सकती है। Also Read - Infinix Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशन Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए फीचर्स
Nashville Chatter के मुताबिक यह डिवाइस गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Pixel 3A स्मार्टफोन Pixel 3 Lite होगा या फिर यह इसका बड़ा वेरिएंट हो सकता है। Pixel 3 Lite XL Snapdragon 710 SoC के साथ आ सकता है। रिपोर्ट से पता चलता है कि Pixel 3 Lite को 2जीबी और 3जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसमें Snapdragon 625 SoC आने की बात कही जा रही है। Also Read - Redmi 10 series और Redmi Note 10s जल्द भारत में होंगे लॉन्च, सामने आई जानकारी
वहीं Google Pixel 3 Lite XL और Google Pixel 3A XL को 4जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। टेस्ट लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि ये डिवाइस एंड्रॉइड 10 के साथ आ सकते हैं। इससे पहले पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Pixel 3A XL में सिमिलर कैमरा सेंसर होगा जो रेगुलर पिक्सल 3 और 3 XL में है। गीकबेंच रिजल्ट के मुताबिक Pixel 3A को सिंगल कोर टेस्ट में 732 और मल्टी कोर में टेस्ट में 3,184 का स्कोर मिला है। वहीं Pixel 3A XL को क्रमश: 1,640 और 4,973 का स्कोर मिला है।