गूगल ने पिछले साल Google Pixel 4a 5G स्मार्टफोन जस्ट ब्लैक कलर में लॉन्च किया था। यह फोन Pixel 5 के साथ अमेरिकी बाजार में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इसका क्लियर व्हाइट कलर वेरिएंट भी लॉन्च किया था, यह स्मार्टफोन mmWave टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ Verizon एक्सक्लूसिव था। अब कंपनी इस मॉडल को सभी के लिए उपलब्ध कराने वाली है। यह स्मार्टफोन अमेरिकी बाजार में 499 डॉलर की कीमत पर उपलब्ध होगा। नया डिवाइस 28 जनवरी को पहली बार सेल पर आएगा। Also Read - PUBG Mobile Unban! भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ेगा पछताना
Google Pixel 4a 5G में क्या है खास
यह स्मार्टफोन फिलहाल गूगल स्टोर पर उपलब्ध नहीं। रिपोर्ट्स की मानें तो नया Google Pixel 4a 5G स्मार्टफोन गूगल Fi Store पर उपलब्ध होगा। इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Google Pixel 4a 5G स्मार्टफोन में 6.2 इंच का OLED स्क्रीन दिया गया है, जो स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Pixel 4a 4G और Pixel 5 के मुकाबले स्मार्टफोन के 5G वेरिएंट का डिस्प्ले बड़ा है। Also Read - Alert! Google Search में दिखे WhatsApp Web Users के मोबाइल नंबर
स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर पर काम करता है। बता दें कि पिक्सल 5 में ही Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर ही मौजूद है। स्मार्टफोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन में 12.2MP का मुख्य कैमरा और 16MP का अल्ट्रा वॉइड लेंस दिया गया है। जबकि फ्रंट साइड में 8-Megapixel का कैमरा मिलता है। Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
फ्रंट कैमरा पंच होल कटआउट में लगा है। स्मार्टफोन में 3,885mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फआस्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि इस डिवाइस में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता है। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया है। गूगल ने अपने किसी भी 5G डिवाइस को अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया है। इस डिवाइस का 4G वेरिएंट भारत में जरूर मौजूद है, जो 31,999 रुपये की कीमत पर आता है। यह कीमत स्मार्टफोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है।
You Might be Interested
57000
Buy Now