Google के अपकमिंग स्मार्टफोन Pixel 7 और Pixel 7 Pro के डिस्प्ले में भी iPhone 14 की तरह बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। गूगल के इस 5G स्मार्टफोन सीरीज का डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुआ है। इस महीने आयोजित Google I/O 2022 में कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन के Tensor प्रोसेसर के बारे में बताया था। लीक हुई डिटेल के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज का डिस्प्ले पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 6 और Pixel 6 Pro की तरह ही हो सकता है। Also Read - लॉन्च से पहले खरीदा Google Pixel 7 Pro, तीन सप्ताह यूज करने के बाद हुआ ये...
अपकमिंग Pixel 7 Series में Google और Samsung द्वारा डेवलप किए गए Tensor प्रोसेसर के अलावा Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। Pixel 7 का कोडनेम चीता (Cheetah) यानी C10 रखा गया है, जबकि Pixel 7 Pro का कोडनेम पैंथर (Panther) यानी P10 है। इन दोनों डिवाइसेज के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स के जरिए कोडनेम की जानकारी पता चली है। Also Read - Google Pixel 7 की बिक्री लॉन्च से पहले eBay पर हुई शुरू, जानें क्या है पूरा मामला
Pixel 7 Series का डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग Pixel 7 में भी पिछले मॉडल की तरह ही FHD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। इस अपकमिंग स्मार्टफोन का डिस्प्ले भी 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। हालांकि, डिस्प्ले की साइज में बदलाव देखने को मिल सकता है। Pixel 7 में Pixel 6 के मुकाबले छोटा डिस्प्ले दिया जा सकता है। यही नहीं, डिस्प्ले की चौड़ाई भी कम होगी। Also Read - Google Pixel 7 सीरीज और नए AR Glasses से उठा पर्दा, जानें क्या होगा इनमें खास
Google Pixel 7 Pro में QHD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेजलूशन 1440 x 3120 पिक्सल होगा। वहीं, इस मॉडल का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। गूगल ड्राइवर कोड की डिटेल के मुताबिक, Pixel 7 Pro की स्क्रीन साइज में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके डिस्प्ले की साइज भी Google Pixel 6 Pro की तरह होगी। इन दोनों फोन के लिए कंपनी Samsung S6E3HC3 पैनल का इस्तेमाल करेगी।
Pixel 7 Pro के डिस्प्ले के जरिए 1080p मोड में कॉन्टेंट ब्राउज किया जा सकता है। हाल ही में आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, हाई परफॉर्मेंस वाले डिस्प्ले और Android 13 होने की वजह से यह बैटरी की खपत कम करेगा। हालांकि, गूगल ने अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च को लेकर किसी भी तरह का स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। ये दोनों फोन ग्लोबली लॉन्च किए जाएंगे या फिर केवल अमेरिका और जापान में पेश होंगे, यह भी अभी साफ नहीं है।