चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी हुवावे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गूगल की और से हुवावे के कॉमर्शियल बिजनेस लाइसेंस रद्द करने के बाद अब हुवावे के लिए एक और बुरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल गूगल ने अपने लेटेस्ट Android Q beta प्रोग्राम से Huawei Mate 20 Pro को रिमूव कर दिया है। इसका मतलब है कि अब ये स्मार्टफोन सबसे पहले Android Q ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल नहीं होगा।
पहले इस स्मार्टफोन को गूगल ने अपनी लिस्ट में शामिल किया था। हालांकि पक्के तौर पर अभी यह नहीं कहा जा सकता कि आने वाले टाइम में इस स्मार्टफोन को Android Q अपडेट दिया जाएगा या नहीं। हुवावे ने कहा है कि वह आने वाले समय में अपने सब ब्रांड समेत सभी फोन्स में सिक्योरिटी अपडेट देती रहेगी, लेकिन एंड्रॉइड अपडेट्स को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। गूगल ने कहा है कि मौजूदा स्मार्टफोन को सिक्योरिटी अपडेट दिया जाता रहेगा। Also Read - बेहतर सपेक्स और डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ Huawei Mate Xs 2 फोल्डेबल फोन, पिक्चर्स में देखें पहली झलक
इससे पहले मालूम हो कि गूगल ने अपने अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android Q के लिए तीसरे बीटा प्रोग्राम की घोषणा की थी, जिसमें कहा गया था कि यह प्रोग्राम नॉन पिक्सल स्मार्टफोन से अलग 15 दूसरे स्मार्टफोन को भी दिया जाएगा। इन स्मार्टफोन की लिस्ट में हुवावे के स्मार्टफोन भी शामिल थे, लेकिन अब गूगल ने इसे अपनी लिस्ट से रिमूव कर दिया है। माना जा रहा है कि गूगल के इस कदम के बाद चीन के बाहर हुवावे कंपनी का स्मार्टफोन का कारोबार प्रभावित हो सकता है। इस कदम के बाद हुवावे Google के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट तक पहुंच खो देंगे। इसके साथ भविष्य में एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर चलने वाले Huawei के स्मार्टफोन में Google Play Store और Gmail और YouTube जैसी लोकप्रिय ऐप भी नहीं होंगी। Also Read - Apple की राह पर Google, Play Store से हटेंगे 9 लाख 'Inactive' ऐप्स, जानें
बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने बीते गुरुवार को हुवावे टेक्नोलॉजी के साथ व्यापार को अपनी ब्लैकलिस्ट कर दिया है। ये प्रतिबंध तुरंत लागू हो गए हैं। ऐसे में हुवावे के लिए अमेरिकी टेकनोलॉजी कंपनी के साथ व्यापर करना बेहद मुश्किल हो गया है। बीते गुरुवार को अमेरिका के कॉमर्स डिपार्टमेंट ने कहा वे मौजूदा नेटवर्क संचालन और उपकरणों में रुकावट पर हुवावे के प्रतिबंधों को हटाने पर विचार कर रहा है। हालांकि रविवार को भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन प्रतिबंधों के कारण हुवावे की मोबाइल सॉफ्टवेयर तक पहुंच प्रभावित होगी। Also Read - Google Pixel 6A को भारत में भी जल्द किया जाएगा लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत
You Might be Interested
69990