Honor 10 पहले से ही चीन में सेल के लिए उपलब्ध है और कल यानि मंगलवार को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस को दूसरी मार्केट यूरोप और एशिया में पेश किया जा सकता है। Honor 10 कंपनी द्वारा पेश किया जाने वाला अब तक का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा।
इसके रियर में और फ्रंट पर aluminum फ्रेम ग्लास के साथ दिया जाएगा। स्मार्टफोन को चार अलग कलर- Mirage Purple, Mirage Blue, Magic night black और Gray gull ऑप्शन में पेश किया जाएगा। लेकिन, यूके और इंडिया में इसे दो कलर ऑप्शन – Mirage Purple और Mirage Blue में पेश किया जा सकता है।
Honor 10 में 5.84-इंच आईपीएस एलसीडी डिसप्ले फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन 2280 x 1080 पिक्सल के साथ दिया गया है। इसके साथ ही यह हुवावे के खुद के Kirin 970 SoC के साथ Mali-G72 MP12 GPU और neural प्रोसेसिंग यूनिट पर आधारित होगा।
Honor 10 तीन अलग स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसके बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज ऑप्शन होगा। वहीं, इसमें 6जीबी रैम वेरिएंट के साथ 64जीबी और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी। हालांकि, इसमें स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन नहीं होगा।
Honor 10 में ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम Huawei P20 की तरह होगा। वहीं, दोनों सेंसर हॉरिजोंटल और Leica ब्रांडिंग के साथ आएगा। इसके साथ ही इसमें प्राइमरी 16-मेगापिक्सल सेंसर f/1.8 अपर्चर और सेकंडरी 24-मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर के साथ आएगा। इसके साथ ही इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स और एलईडी फ्लैश मौजूद होगी। Honor 10 में 24-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा f/2.0 अपर्चर और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आएगा।
Honor 10 EMUI 8.1 बेस्ड एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर कार्य करेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और 4G एलीटीई होगा। इसके साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 3,400mAh बैटरी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के लिए दिया जाएगा।