हुवावे का सब-ब्रांड ऑनर 17 अप्रैल को अपना अगला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपने Weibo अकाउंट में एक वीडियो पोस्ट कर 17 अप्रैल को Honor 20i के लॉन्च को टीज किया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक Honor 10i के जैसा होगा, जिसे पिछले महीने रूस में देखा गया था। अपकमिंग ऑनर 20i की सबसे बड़ी खासियत इसमें शामिल 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। टीजर में स्मार्टफोन के बीजिंग में लॉन्च होने के अलावा और किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि ऑनर के दो स्मार्टफोन मॉडल नंबर HRY-TL00T और HRY-AL00Ta के साथ इस महीने की शुरुआत में TENAA में 32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ देखे गए थे।
इसके अलावा रूस में देखे गए Honor 10i की यदि Honor 20i के साथ तुलना की जाए तो माना जा सकता है कि Honor 20i ज्यादा रैम के साथ आएगा और यह केवल चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इसमें Honor 10i के जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसमें वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.21-इंच डिस्प्ले दी जा सकती है। नॉच में एक 32-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर हो सकता है और चेसी और डिस्प्ले के बीच में ईयरपीस दिया जा सकता है।
Honor 20i की बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 24-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा शामिल होगा। मॉडल HRY-TL00T TENAA में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लिस्टेड था, लेकिन मॉडल HRY-AL00Ta के नाम से लिस्टेड वेरिएंट को एक से ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन के साथ दिखाया गया था।
ऐसा माना जा रहा है कि इसमें 4GB रैम 64GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट होगा। इसके साथ ही इसमें 6GB रैम वेरिएंट भी होगा, जो 64GB या 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड EMUI 9 OS के साथ आ सकता है। Honor 10i को रूस में RUB 19,990 (लगभग 21,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि चीन में Honor 20i इससे कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा।