हुवावे सब—ब्रांड हॉनर ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन हॉनर 6एक्स को लॉन्च किया है। जिसकी शुरूआती कीमत 12,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ईकॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। जबकि कंपनी ने हॉनर 6एक्स को पिछले साल अक्टूबर में चाइना में लॉन्च कर दिया था। यह स्मार्टफोन हॉनर 5एक्स का अपग्रेडेड वर्जन है। भारतीय बाजार में इसे दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल वेरियंट की कीमत 12,999 रुपए है। जबकि 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपए है। Also Read - Honor Dussehra Sale: 1 रुपये में स्मार्टफोन खरीदने का मिलेगा मौका
Also Read - अॉनर 6X के अलावा और भी स्मार्टफोन को मिलेगी GPU टर्बो टेक्नोलॉजी की अपडेट, जानें क्या आपको फोन है लिस्ट मेंहॉनर 6एक्स में मेटल यूनीबॉडी डिजाइन से निर्मित है। इसके बैक पैनल में डुअल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया हैं जिसमें एक कैमरा आॅटो फोकस और पीडीएएफ सपोर्ट के साथ 12-मेगापिक्सल है। जबकि सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का है। वहीं इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में लाइका लैंस का उपयोग किया गया है। जिसकी मदद से कम रोशनी में शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है। हॉनर 6एक्स में उपभोक्ता एक साथ डुअल व्हाट्सएप और डुअल फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन 14 रीजनल भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करने में सक्षम है। Also Read - अमेजन पर सस्ते दामों में खरीदिए Honor 7X, Honor 8 Pro और Honor 6X स्मार्टफोन
इसे भी देखें: The Republic Day sale: सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट और वाइब के5 नोट सहित कई स्मार्टफोन पर आॅफर्स और डिस्काउंट उपलब्ध
हॉनर 6एक्स के स्पेसिफिकेशन
हॉनर 6एक्स में 5.5-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले है। जिसमें टॉप पैनल पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है। यह स्मार्टफोन किरीन 655 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। जिसमें माली टी830-एमपी2 जीपीयू उपलब्ध है।
चाइना में इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया। एक वेरियंट में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। दूसरे वेरियंट में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी उपलब्ध है। जबकि तीसरे वेरियंट में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है।
इसे भी देखें: फ्लिपकार्ट पर एप्पल वॉच और आईफोन 7 कोम्बो डील में उपलब्ध, जानें आॅफर्स के बारे में
हॉनर 6एक्स में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। वहीं इसके बैक पैनल में फिंरप्रिंट सेंसर स्थित है जो कि कंपनी के अनुसार 0.3 सेकेंड में अनलॉक करने में सक्षम है।इस स्मार्टफोन में एक और खास फीचर के तौर पर वाईफाई ब्रिज का उपयोग किया गया है जिसकी माध्यम से उपभोक्ता एक समय में 4 डिवाइस को कनेक्ट कर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर इसमें डुअल कार्ड सिम स्लॉट, 4जी वोएलटीई सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1, ओटीजी और जीपीएस दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है।
यदि इस स्मार्टफोन की तुलना इस साल लॉन्च हुए हॉनर 5एक्स से की जाए तो आॅनर 5एक्स में 5.5-इंच 1080पी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 615 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए आॅनर 5एक्स में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। वहीं पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 4 एक बार फिर सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें इसके बारे में सब-कुछ