अॉनर ने पिछले महीने अॉनर 8X को लॉन्च कर भारत में अपनी लाइनअप को और आगे बढ़ाया है। अॉनर 8X पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए अॉनर 7X का अपग्रेड वर्जन है। भले ही अॉनर ने अब 7X को 8X मॉडल से अपग्रेड कर दिया है लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी अभी भी लगभग एक साल पुराने स्मार्टफोन को भूली नहीं है।
AndroidSoul के मुताबिक, चीन में कुछ अॉनर 7X यूनिट्स को दिसंबर 2018 सिक्योरिटी अपडेट मिलनी शुरू हुई है। वर्जन नंबर 8.0.0.360 के साथ आने वाली इस अपडेट में लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच दिया गया है, जो स्मार्टफोन की सिस्टम सिक्योरिटी में सुधार करता है।
सभी OTA अपडेट की तरह, यह अपडेट भी फेज्ड तरीके से रोल-आउट हो रही है और इसे सभी अॉनर 7X डिवाइस पर आने में थोड़ा समय लग सकता है। आपको याद दिला दें कि अॉनर 7X दिसंबर 2017 में लॉन्च हुआ था। स्मार्टफोन में 5.93 इंच की डिस्प्ले दी गई है। Honor 7X स्मार्टफोन में Kirin 659 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया था। Honor 7X का एक वेरिएंट 4जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। जबकि दूसरा वेरिएंट 64जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। Honor 7X स्मार्टफोन में 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
You Might be Interested
12999