Highlights
Honor 7X आज एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Honor 7X पर एयरटेल आपको 90जीबी फ्री डाटा भी ऑफर कर रहा है।
SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर इंस्टेंट 1,200 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
हुवावे के सह-ब्रांड Honor ने पिछले हफ्ते भारत में Honor 7X स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कंपनी ने उस समय फोन को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। पहले वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 12,999 रुपए है। जबकि, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 15,999 रुपए है। Also Read - OnePlus TV 43 Y1S Pro की पहली सेल आज, इन ऑफर्स के साथ खरीदें बजट टीवी
Also Read - Apple iPhone 11 और iPhone 12 को सस्ते में खरीदने का मौका, कीमत 49900 रुपये से शुरूकंपनी ने दावा किया है कि अमेजन इंडिया के माध्यम से पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुआ यह फोन कुछ सेकंड में ही आउट ऑफ स्टाक हो गया था। जिसके बाद कंपनी दूसरी बार फ्लैश सेल के लिए तैयार है। यह सेल अमेजन इंडिया पर कल यानि 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगी। Honor 7X स्मार्टफोन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। Also Read - 8GB RAM, 64MP कैमरा, 12 5G बैंड सपोर्ट वाले Xiaomi 11 Lite NE पर बंपर डील, 21950 रुपये बचाने का मौका
इस सेल में एयरटेल आपको 90जीबी फ्री डाटा भी ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही एयरटेल अपने प्रीपेड कस्टमर्स को 15जीबी डाटा 3जी/4जी स्पीड पर देगा। जिसके लिए आपको 6 बार 349 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। वहीं, दूसरी तरफ एयरटेल पोस्टपेज कस्टमर्स को 15जीबी डाटा 3जी/4जी स्पीड पर दिया जाएगा। जिसके लिए यूजर्स को 6 महीने पोस्पेड इनफिनिटी प्लान में 499 रुपए या ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। इसके साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर इंस्टेंट 1,200 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, किंडल बुक प्रमोशन पर 300 रुपए मिलेगा।
Honor 7X के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Honor 7X स्मार्टफोन में 5.93-इंच का (2160x 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ डिसप्ले के साथ 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन के टॉप पर 2.5D ग्लास दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है। Honor 7X स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Honor 7X स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो अलग अलग सेंसर्स के मिश्रण है। इसकी मदद से आप बैकग्राउंड को blur कर portrait फोटो शूट कर सकते है। वहीं, दूसरे में ‘मोशन पिक्चर’ मोड शामिल है, जो iPhones पर ‘लाइव फोटो’ जैसा है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS शामिल है। Honor 7X एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित EMUI 5.1 पर चलेगा।