हुवावे के सब-ब्रांड Honor का आने वाला स्मार्टफोन Honor 8X हाल ही में ऑनलाइन स्पॉट हुआ था। इसका टीजर पोस्टर लीक हुआ था। अब कंपनी ने इस फोन का दूसरा पोस्टर शेयर किया है जिसमें इसकी लॉन्च डेट कंफर्म की गई है। पोस्टर के हिसाब से Honor सिर्फ Honor 8X स्मार्टफोन ही लॉन्च नहीं कर रहा बल्कि Honor 8X Max को भी लॉन्च किया जा रहा है। ये दोनों मॉडल 5 सितंबर को लॉन्च होंगे। बता दें कि Honor 8X स्मार्टफोन के फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं। Honor 8X की एक तस्वीर भी लीक हुई है। स्मार्टफोन की तस्वीर को चीन में एक बस में देखा गया है। इस तस्वीर ेमें दिख रहा है कि यह स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ नॉच के साथ आएगा। इस इमेज को चाइनीज़ सोशल मीडिया साइट Weibo पर भी पोस्ट किया गया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन चाइनीज सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर भी स्पॉट हो चुका है।
Honor 8X के फीचर्स
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन बड़ी डिस्प्ले के साथ आएगा। अफवाहों की माने तो इस फैबलेट में 7.12 इंच की स्क्रीन होगी। यह डिस्प्ले Full HD+ TFT डिस्प्ले होगी। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 और रिज्यूलेशन 1080×2244 पिक्सल होगा। TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 1.8GHz octa-core SoC दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आएगा और माइक्रोएसडी के जरिए इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। Honor 8X स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर रन करेगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 4900mAh की बैटरी दी जाएगी।