Huawei के सब ब्रांड Honor ने अपने नए स्मार्टफोन Honor Play 4T Pro, Honor Play 4T को लॉन्च कर दिया है। Honor Play 4T Pro स्मार्टफोन वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ आता है जबकि Honor Play 4T स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। ऑनर प्ले 4टी प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जबकि ऑनर प्ले 4टी में कंपनी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। दोनों ही फोन में एआई कैमरा मिलात है। इसके साथ ही इनमें ग्रेडिएट फिनिश दी गई है। Also Read - Honor 30 Pro स्मार्टफोन कैमरा सैंपल आया नजर, खींची चांद की शानदार तस्वीर
Honor Play 4T Pro, Honor Play 4T की कीमत
ऑनर प्ले 4टी प्रो स्मार्टफोन चीन में 1499 युआन (लभगभ 16,200 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। ये कीमत फोन के 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है, जबकि फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1699 युआन (लगभग 18,400 रुपये) की कीमत में आता है। वहीं ऑनर प्ले 4टी स्मार्टफोन 1199 युआन (लगभग 12900 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह फोन सिर्फ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। Also Read - Honor Play 4T सीरीज के लॉन्च से पहले कंपनी ने टीज किए स्पेसिफिकेशंस, जानें खूबियां
ऑनर प्ले 4टी प्रो के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1 पर काम करता है। फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। ये स्मार्टफोन octa-core HiSilicon Kirin 810 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8 जीबी तक रैम मिलता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका मुख्य कैमरा लेंस 48 मेगापिक्सल का है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 4000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 22.5 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। Also Read - Honor 30 स्मार्टफोन के लॉन्च से कैमरा डीटेल्स हुईं लीक, कंफर्म हुआ 50MP Sony IMX700 इमेज सेंसर
ऑनर प्ले 4टी के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.1 पर काम करता है। फोन में 6.39 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन octa-core HiSilicon Kirin 710A प्रोसेसर पर काम करता है, जो 6 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मुख्य कैमरा लेंस 48 मेगापिक्सल का है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है। ये डिवाइस 4000 एमएएच की बैटरी और 10 वॉट की चार्जिंग के साथ आता है।