Honor ने इस महीने की शुरुआत में गेमिंग लवर्स के लिए अपना नया स्मार्टफोन Honor Play लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव फ्लैश सेल के लिए आ रहा है। वहीं, एक बार फिर इस डिवाइस को आज दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल के लिए पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन को पहली बार 6 अगस्त को सेल के लिए पेश किया गया था।
कीमत
Honor Play को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। Honor Play के 4जीबी रैम /64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 6जीबी रैम / 64जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 23,999 रुपये है।
Honor Play स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Honor Play में 6.3इंच HD+ (2340×1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। फोन के टॉप पर नॉच है और इसमें 64जीबी की स्टोरेज है। इसमें 4GB/6GB रैम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें एक सेंसर 16MP का और दूसरा सेंसर 2MP का है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है, जो एआई रिक्गनाइजेशन और आग्मेंटिड रियल्टी फीचर्स के साथ आता है। फोन 3,750mAh बैटरी के साथ आ रहा है। यह स्मार्टफोन EMUI 8.1 पर काम करता है जो एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर बेस्ड है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट है।